Mithilesh Thakur: झारखंड में ईडी ने छापेमारी की है। गौरतलब है कि झारखंड में पेयजल स्वच्छता विभाग में कथित करोड़ों के घोटाले मामले में ED ने प्रदेश के 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।
ED Raid: झारखंड में ईडी ने छापेमारी की है। गौरतलब है कि झारखंड (Jharkhand) में पेयजल स्वच्छता विभाग में कथित करोड़ों के घोटाले मामले में ईडी (ED) ने प्रदेश के 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ये ठिकाने आईएएस मनीष रंजन के सहयोगियों से संबंधित ठिकाने हैं। इसके अलावा पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Mithilesh Thakur) के भाई और अन्य करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की सूचना है। ईडी की टीम सभी जगहों पर छानबीन में जुटी हुई है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पिछले दिनों हजारीबाग में जनसभा के दौरान मामले को उठाया था। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया था कि केंद्र की योजना में भी घोटाला किया जा रहा है। मिथिलेश ठाकुर के करीबी माने जाने वाले वेदांत खिरवाल के चाईवासा सदर बाजार तम्बक्कू पट्टी स्थित घर पर भी छापेमारी की है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छापेमारी की जो कहानी है ये सब अप्रत्याशित नहीं है। सीएम ने ईडी का नाम लिए बगैर कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में हमारे विपक्ष के मुख्य सक्रिय कार्यकर्ता अपने काम पर लग गए हैं।