कांग्रेस को मिली 37 सीटें
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के मन मुताबिक नहीं आए थे। एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा था। लेकिन नतीजों में कांग्रेस को 37 सीटें मिली और बीजेपी (BJP) को 48 सीटें मिली और हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार सरकार बना ली। बता दें कि कांग्रेस के लिए ये नतीजे निराशापूर्ण रहे और हार पर विचार करते हुए इसकी कई वजहें मानी गईं। बताया जा रहा है कि एक तरफ जहां कांग्रेस में गुटबाजी रही तो वहीं दूसरी तरफ नेताओं ने पार्टी से ज्यादा अपने निजी हित पर ज्यादा ध्यान दिया।
हार के बाद भड़के Rahul Gandhi
हरियाणा में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर बैठक हुई थी। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी शामिल हुए थे। राहुल गांधी ने बैठक में कहा था कि राहुल गांधी ने कहा कि नेताओं ने पार्टी की जगह अपना हित पहले देखा है।