
सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा
Kumari Selja: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election Result) के नतीजे में कांग्रेस की हार हुई है। कांग्रेस (Congress) की हार को पार्टी के नेता स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। कांग्रेस की हार पर पार्टी के नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। इसी सूची में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुमारी सैलजा ने कहा कि हार और जीत के कई कारण होते हैं अभी हार की समीक्षा चल रही है। लोगों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत कर फीडबैक लेंगे। इसके बाद ही आलाकमान किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के मन मुताबिक नहीं आए थे। एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा था। लेकिन नतीजों में कांग्रेस को 37 सीटें मिली और बीजेपी (BJP) को 48 सीटें मिली और हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार सरकार बना ली। बता दें कि कांग्रेस के लिए ये नतीजे निराशापूर्ण रहे और हार पर विचार करते हुए इसकी कई वजहें मानी गईं। बताया जा रहा है कि एक तरफ जहां कांग्रेस में गुटबाजी रही तो वहीं दूसरी तरफ नेताओं ने पार्टी से ज्यादा अपने निजी हित पर ज्यादा ध्यान दिया।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर बैठक हुई थी। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी शामिल हुए थे। राहुल गांधी ने बैठक में कहा था कि राहुल गांधी ने कहा कि नेताओं ने पार्टी की जगह अपना हित पहले देखा है।
Updated on:
14 Oct 2024 05:30 pm
Published on:
14 Oct 2024 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
