राष्ट्रीय

ED, CBI या NIA….सबसे ज्यादा पॉवरफुल कौन? जानिए सब कुछ

Power of ED, CBI, NIA: प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भारत सरकार (Govt Of India) की एजेंसी है। लेकिन इन तीनों के कामों में काफी अंतर होता है। आइए जानते है तीनों में से किसके पास है ज्यादा पावर।

2 min read
Feb 15, 2025

ED Vs CBI Vs NIA: प्रवर्तन निदेशालय (ED), केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सभी अपनी जगह पर बहुत शक्तिशाली एजेंसियां ​​हैं, लेकिन उनका काम अलग है और उनका फोकस भी अलग है। इन एजेंसियों की शक्ति उनके अधिकार क्षेत्र और कार्यों पर निर्भर करती है।

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय)

  1. ईडी का काम वित्तीय अपराध जैसे मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला संचालन, कर चोरी और विदेशी मुद्रा उल्लंघन की जांच करना होता है।
  2. ईडी की शक्ति विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) का प्रवर्तन और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत होती है।
  3. ये एजेंसी ज्यादा आर्थिक अपराधों पर ध्यान केंद्रित करती है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काम कर सकती है।

सी.बी.आई. (केंद्रीय जांच ब्यूरो)

  1. सीबीआई एक बहु-विषयक एजेंसी है जो भ्रष्टाचार, गंभीर अपराध और राष्ट्रीय महत्व के मामलों की जांच करती है।
  2. सीबीआई को बहुत अधिक शक्ति मिल गई है और ये आपराधिक कानून, विशेष कानून और भ्रष्टाचार विरोधी कानून लागू करने का काम करती है।3. सीबीआई को न्यायिक प्रणाली और सरकार से समर्थन मिलता है, और ये राज्य और केंद्रीय स्तर के मामले दोनों संभाल सकते हैं।

एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी)

  1. एनआईए का मुख्य फोकस राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित अपराध जैसे आतंकवाद, उग्रवाद और आंतरिक खतरे पर है।
  2. पूरे भारत में एनआईए का क्षेत्राधिकार है और ये हाई-प्रोफाइल मामले संभाले जाते हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जोखिम हो सकते हैं।
  3. ये एजेंसी आतंकवाद के खिलाफ काफी शक्तिशाली है और राष्ट्रीय स्तर पर जांच और अभियोजन में काफी सक्रिय है।

किसके पास ज्यादा पावर

अगर बात करें पावर की, तो सीबीआई को सबसे ज्यादा कानूनी और जांच शक्ति मिलती है क्योंकि इसके पास भ्रष्टाचार और गंभीर अपराधों के मामले संभालने का जनादेश है। ये सरकार के प्रमुख विभाग सीधे जुड़े हुए हैं, और इसके पास अदालतों तक पहुंच होती है। ईडी भी काफी शक्तिशाली है, लेकिन ये मुख्य रूप से वित्तीय अपराधों पर ध्यान केंद्रित करता है, क्योंकि उसका पावर विशिष्ट क्षेत्रों तक सीमित होता है। एनआईए का फोकस राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद से संबंधित अपराधों पर है, क्योंकि उसकी शक्ति संयुक्त राष्ट्र के विशिष्ट क्षेत्रों में काफी अधिक है, लेकिन समग्र न्यायक्षेत्र सीबीआई जैसा नहीं होता।

Published on:
15 Feb 2025 07:15 am
Also Read
View All

अगली खबर