Power of ED, CBI, NIA: प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भारत सरकार (Govt Of India) की एजेंसी है। लेकिन इन तीनों के कामों में काफी अंतर होता है। आइए जानते है तीनों में से किसके पास है ज्यादा पावर।
ED Vs CBI Vs NIA: प्रवर्तन निदेशालय (ED), केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सभी अपनी जगह पर बहुत शक्तिशाली एजेंसियां हैं, लेकिन उनका काम अलग है और उनका फोकस भी अलग है। इन एजेंसियों की शक्ति उनके अधिकार क्षेत्र और कार्यों पर निर्भर करती है।
ईडी (प्रवर्तन निदेशालय)
सी.बी.आई. (केंद्रीय जांच ब्यूरो)
एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी)
अगर बात करें पावर की, तो सीबीआई को सबसे ज्यादा कानूनी और जांच शक्ति मिलती है क्योंकि इसके पास भ्रष्टाचार और गंभीर अपराधों के मामले संभालने का जनादेश है। ये सरकार के प्रमुख विभाग सीधे जुड़े हुए हैं, और इसके पास अदालतों तक पहुंच होती है। ईडी भी काफी शक्तिशाली है, लेकिन ये मुख्य रूप से वित्तीय अपराधों पर ध्यान केंद्रित करता है, क्योंकि उसका पावर विशिष्ट क्षेत्रों तक सीमित होता है। एनआईए का फोकस राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद से संबंधित अपराधों पर है, क्योंकि उसकी शक्ति संयुक्त राष्ट्र के विशिष्ट क्षेत्रों में काफी अधिक है, लेकिन समग्र न्यायक्षेत्र सीबीआई जैसा नहीं होता।