7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पब बार के बाहर देसी बम से हमला: NIA की टीम जांच में जुटी, दो संदिग्ध हिरासत में

हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को देसी बम से हमला होने की खबर सामने आई है। गुरुग्राम सेक्टर-29 में आज सुबह एक पब बार के बाहर दो देसी बम फेंके गए।

2 min read
Google source verification

हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को देसी बम से हमला होने की खबर सामने आई है। गुरुग्राम सेक्टर-29 में आज सुबह एक पब बार के बाहर दो देसी बम फेंके गए। इस दौरान एक बम फट गया, जबकि दूसरे को निष्क्रिय कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि धमाके में एक स्कूटी और क्लब का बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, रूटीन चेकिंग ड्यूटी पर तैनात गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच व स्वैट टीम ने आरोपी को बम फेंकते हुए देखा और उसे पकड़ लिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रह है।

दो जिंदा देसी बम जब्त, दो सदिग्ध हिरासत में

पुलिस ने आरोपी की पहचान सचिन के रूप में की है। सचिन उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है। इस मामले में एक और संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों संदिग्धों से पूछताछ करने में लगी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो जिंदा देसी बम भी बरामद किए हैं। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

जांच में जुटी NIA की टीम

हादसे की सूचना मिलते ही एनआईए की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। जांच एजेंसी के साथ गुरुग्राम पुलिस भी घटनास्थल पर है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर की संलिप्तता के शक के चलते एनआईए की टीम भी इस घटना की जांच हो रही है। शुरुआत जानकारी के अनुसार, घटना के समय आरोपी नशे में था। नशे की हालत में उसने क्लब के बाहर दो देसी बम फेंके थे। मौके पर मौजूद पुलिस ने उसको पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card: सिर्फ 4 दिन बाकी, आधार कार्ड से जुड़े फटाफट निपटा लें ये काम, वरना…

बम डिस्पोजल टीम को बुलाया

घटना की जानकारी मिलने के बाद आईपीएस विकास अरोड़ा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने गुरुग्राम पुलिस की बम डिस्पोजल टीम को मौके पर बुलाया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।