राष्ट्रीय

इलेक्शन कमीशन ने राहुल गांधी को दिया चर्चा का निमंत्रण, कहा- नियम से कराए जाते हैं चुनाव

Election Commission of India: चुनाव आयोग ने बातचीत के लिए राहुल गांधी को मेल और पत्र के माध्यम से न्योता भेजा है। इसके अलावा EC ने कांग्रेस नेता को अपनी सुविधानुसार जल्द तारीख और समय तय कर आयोग को सूचित करने को भी कहा है। 

2 min read
Jun 24, 2025
राहुल गांधी (Photo-IANS)

Rahul Gandhi: भारत के चुनाव आयोग ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखकर आमंत्रित किया है, जिसमें उन्हें चुनाव प्रक्रिया से संबंधित किसी भी शिकायत या विसंगति पर चर्चा के लिए बुलाया गया है। यह कदम तब उठाया गया जब राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कथित धांधली के आरोप लगाए थे। इस निमंत्रण ने न केवल राजनीतिक गलियारों में हलचल मचाई है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि चुनाव आयोग अपनी पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर कितना गंभीर है। यह लेख इस मुद्दे के विभिन्न पहलुओं और इसके संभावित प्रभावों पर प्रकाश डालता है।

चुनाव आयोग चर्चा के लिए तैयार 

चुनाव आयोग ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि वह राहुल गांधी के सभी सवालों और चिंताओं पर खुले तौर पर चर्चा करने को तैयार है। बता दें कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के संदर्भ में कुछ गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता और मतगणना प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे। इन आरोपों ने विपक्षी दलों और जनता के बीच व्यापक बहस छेड़ दी थी।

EC ने चुनाव आयोग को दिया था जवाब

चुनाव आयोग ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 पर एक न्यूजपेपर में प्रकाशित आपके लेख के मद्देनजर मुझे यह बताने का निर्देश दिया गया है कि नवंबर 2024 में विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस की ओर से इसी तरह के मुद्दे उठाए गए थे। आयोग ने 24 दिसंबर 2024 को आईएनसी को एक विस्तृत जवाब दिया था, जिसकी प्रति ईसीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

EC ने राहुल गांधी को भेजा न्योता

चुनाव आयोग ने बातचीत के लिए राहुल गांधी को मेल और पत्र के माध्यम से न्योता भेजा है। इसके अलावा EC ने कांग्रेस नेता को अपनी सुविधानुसार जल्द तारीख और समय तय कर आयोग को सूचित करने को भी कहा है।

फडणवीस ने अंधेरे में तीर चलाने का लगाया आरोप

बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में कथित हेराफेरी को लेकर मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर जुबानी हमला किया। राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री फडणवीस के निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची में अवैध नाम जोड़े जाने का आरोप लगाया और भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) की निष्पक्षता पर संदेह जताया, वहीं भाजपा नेता ने कांग्रेस सांसद का मजाक उड़ाया और उन पर चुनाव पर संदेह जताने के लिए "अंधेरे में तीर चलाने" का आरोप लगाया। 

Published on:
24 Jun 2025 05:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर