राष्ट्रीय

अब वोटों की गणित का नया सिस्टम! बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बदला नियम

चुनाव आयोग के नए नियम के अनुसार EVM के वोटों की गिनती के आखिरी राउंड (लास्ट राउंड) या उससे पहले वाले राउंड (सेकेंड लास्ट राउंड) से पहले अब पोस्टल बैलेट की गिनती होगी।

2 min read
Sep 25, 2025
ईवीएम काउंटिंग खत्म होने से पहले बैलेट की होगी गिनती (Photo-IANS)

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती का नियम बदल दिया है। इसके तहत EVM के वोटों की गिनती के आखिरी राउंड या उससे पहले वाले राउंड से पहले अब पोस्टल बैलेट की गिनती करना अनिवार्य कर दिया है। चुनाव आयोग ने इस कदम का उद्देश्य मतगणना के दौरान होने वाली देरी को कम करना बताया है। 

ये भी पढ़ें

Mahagathbandhan Manifesto: महागठबंधन के घोषणा पत्र का पहला भाग हुआ जारी, जानें क्या-क्या किए वादे

8 बजे शुरू होती थी गिनती

बता दें कि मतगणना के दिन पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होती थी, इसके आधे घंटे बाद EVM के वोटों की गिनती होती थी। चुनाव परिणाम के दिन देखा गया है कि इसकी वजह से टीवी न्यूज चैनलों पर रुझान दिखाना भी शुरू हो जाते हैं, जो कि वोटों की गिनती के आगे बढ़ने के बाद कई बार पूरी तरह से पलट जाते हैं।

EC ने दिए निर्देश

चुनाव आयोग ने निर्देश दिया कि जहां पर पोस्टल बैलेट की संख्या ज्यादा हो वहां रिटर्निंग ऑफिसर यह सुनिश्चित करें कि पर्याप्त संख्या में टेबल और मतगणना कर्मचारी मौजूद हों। जिससे मतगणना प्रक्रिया में देरी ना हो और वह सुव्यवस्थित किया जा सके। चुनाव आयोग ने मतगणना की प्रक्रिया को और सुव्यवस्थित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

पोस्ट बैलेट की बढ़ी संख्या

बता दें कि पिछले कुछ चुनावों में पोस्टल बैलेट की संख्या बढ़ी है, क्योंकि चुनाव आयोग ने दिव्यांगों और 85 साल से अधिक वोटरों को घर से मतदान करने की सुविधा दी है।

बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान कब

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए EC 6 अक्टूबर के बाद तारीखों का ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा है, जिसमें 6 अक्टूबर तक ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद मुख्य चुनाव आयोग विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान करेंगे। 

ये भी पढ़ें

बिहार चुनाव 2025: NDA में सीटों का कब होगा बंटवारा, चिराग पासवान ने बता दिया समय

Also Read
View All

अगली खबर