राष्ट्रीय

असम में बढ़ रहे तापमान के बीच सीएम ने दी खुशखबरी, सच कह रहा हूं अप्रैल फूल नहीं बना रहा

बढ़ती गर्मी के बीच असम की जनता को बड़ा तोहफा मिला है। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ऐलान किया है कि बिजली दरों में 1 रुपये प्रति युनिट की कटौती की गई है। सभी घरेलू उपभोक्ताओं को यह लाभ मिलेगा।

2 min read

देशभर में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दी दिया। अधिकांश राज्यों में तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया है। जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे वैसे लोगों हालत होने लगी है। असम में भी मंगलवार को तापमान 33 डिग्री पहुंच गया है। इसी बीच मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रदेश की जनता को खुशखबरी दी है। सीएम सरमा ने मंगवार को ऐलान किया है कि प्रदेश के गरीब लोगों सस्ती बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि मैं आपको अप्रैल फूल नहीं बना रहा हूं, यह बिल्कुल सच है।

सीएम सरमा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, अप्रैल आ गया है। तापमान बढ़ेगा लेकिन आपका बिजली बिल कम होगा। आज से, असम में परिवारों को बिजली बिल में 1 रुपये प्रति यूनिट की कमी देखने को मिलेगी। साथ ही साल के अंत में छूट भी मिलेगी। यह अप्रैल फूल प्रैंक नहीं है।

बजट में किया वादा हुआ पूरा

आपको बता दें कि असर सरकार ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि एक अप्रैल से बिजली का बिल कम आएगा। नए दरें आज से लागू हो गई है। सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में एक रुपये प्रति यूनिट की कटौती होगी, जिससे उन्हें भीषण गर्मी में बिजली के भारी भरकम बिल से राहत मिलेगी। घरेलू उपभोक्ताओं के अलावा कृषि, औद्योगिक और वाणिज्यिक टैरिफ में भी 25 पैसे प्रति यूनिट की कटौती की गई है। बता दें कि यह बजट में किया गया वादा था जिसे सरकार ने पूरा कर दिया है।

अप्रैल से जून तक पड़ेगी प्रचंड गर्मी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने वाला है। इन दोनों क्षेत्रों में ज्यादा गर्मी पड़ेगी। महापात्रा ने कहा कि अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। अप्रैल से जून तक उत्तर और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों, मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में सामान्य से अधिक लू चलेगी।

Published on:
01 Apr 2025 04:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर