राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, सेना ने 3 से 4 आतंकियों को घेरा

फंसे हुए आतंकवादी उसी समूह का हिस्सा माने जा रहे हैं, जो हाल ही में इसी क्षेत्र में एक पूर्व मुठभेड़ से बचकर भाग गए थे। दोनों पक्षों से तत्काल किसी भी तरह के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।

less than 1 minute read
May 22, 2025
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़। (Photo ANI)

Encounter In J&K's Kishtwar: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई है। खबरों के मुताबिक, कम से कम 3 से 4 आतंकी फंसे हुए हैं। यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों की टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर चलाया है। यह कार्रवाई उस दक्षिण कश्मीर के अभियान के एक हफ्ते बाद हुई है, जिसमें तीन आतंकी मारे गए थे।

जैश-ए-मोहम्मद के तीन से चार आतंकियों को घेरा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन से चार आतंकवादी एक समूह में इलाके में फंसे हुए हैं। उन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों ने मिलकर चलाए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के बाद पकड़ा है। फंसे हुए आतंकवादी उसी समूह का हिस्सा माने जा रहे हैं, जो हाल ही में इसी क्षेत्र में एक पूर्व मुठभेड़ से बचकर भाग गए थे।
दोनों पक्षों से तत्काल किसी भी तरह के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।

सेना ने छह आतंकवादियों को मार गिराया था

महीने की शुरुआत में घाटी में दो बड़े आतंकवाद-विरोधी अभियानों के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने छह आतंकवादियों को मार गिराया था। इनमें से तीन आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। यह मुठभेड़ें पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के कुछ हफ्ते बाद हुईं, जिसमें 26 आम लोगों को मार दिया गया था।

इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवाद के ठिकानों पर हमला किया था। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था, लेकिन बाद में सैन्य कार्रवाइयों में विराम की घोषणा के साथ यह तनाव थोड़ा कम हो गया।

Updated on:
22 May 2025 08:49 am
Published on:
22 May 2025 08:25 am
Also Read
View All

अगली खबर