Election Exit Poll: Haryana और Jammu kashmir विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए है। हरियाणा में Congress की सरकार बनती नजर आ रही है, वहीं जम्मू कश्मीर में भी कांग्रेस और एनसी को बढ़त मिल रही है।
Exit Poll Results: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे सामने आ गए है। एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा (Haryana) में कांग्रेस (Congress) 10 साल बाद वापसी करती हुई नजर आ रही है, वहीं जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में भी कांग्रेस (Congress) और एनसी (NC) सबसे आगे है। दोनों ही राज्यों में एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस की सरकार बन सकती है। हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 अक्टूबर को आएँगे। एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे कांग्रेस के लिए खुशी लेकर आए है तो वहीं बीजेपी एग्जिट पोल को लेकर कह रही है कि 8 अक्टूबर को बीजेपी की सरकार बनेगी। क्या आपको पता है चुनावी परिणाम के दिन कई बार एग्जिट पोल भी गलत साबित हुए है। आइए जानते है कब-कब एग्जिट पोल गलत साबित हुए है।
आपको बता दें कि कई चुनावों में एग्जिट पोल गलत साबित हो चुेक हैं। वहीं पिछले 5 सालों में एग्जिट पोल के गलत साबित होने के मामलों में काफी इजाफा हुआ है। यही कारण है कि एग्जिट पोल के आंकड़े अभी तक बिहार चुनाव 2020, पश्चिम बंगाल चुनाव 2021, यूपी चुनाव 2022, हिमाचल चुनाव 2022 और लोकसभा चुनाव 2024 में गलत साबित हुए है।