राष्ट्रीय

किसान संगठनों ने ठुकराया Supreme Court की कमेटी से बातचीत का ऑफर, कहा हम सिर्फ मोदी सरकार के नुमाइंदों से करेंगे बात

Farmer Protest: किसान संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से बनाई कमेटी से आज 18 दिसंबर बातचीत का ऑफर ठुकरा दिया है।

less than 1 minute read

Kisan Andolan: आंदोलन पर बैठे किसानों के संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से बनाई कमेटी से आज 18 दिसंबर बातचीत का ऑफर ठुकरा दिया है। इससे पहले भी मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनैतिक और किसान मजदूर मोर्चा ने कमेटी के अध्यक्ष पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट (Haryana High Court) के पूर्व जस्टिस नवाब सिंह (Nawab Singh) को इसके संबंध में चिट्ठी लिखी थी और अपनी मांगो को सामने रखा था।

चिठ्ठी में क्या लिखा?

इस चिट्ठी में किसान संगठनों ने लिखा कि वे सिर्फ केंद्र सरकार से बात करेंगे क्योंकि वे मानते हैं कि इस तरह की कमेटियां सिर्फ औपचारिकताओं के लिए होती हैं। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई कमेटी का सम्मान करते हुए उनसे एक बार चार नवंबर को मीटिंग की गई थी। किसानों की चिट्ठी के अनुसार, कमेटी ने आज मीटिंग के लिए पत्र भेजा था। यह मीटिंग पंचकुला में रखी गई थी।

आज होगी सुनवाई

शंभु बॉर्डर खोलने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट आज यानी बुधवार 18 दिसंबर को सुनवाई करेगा। 13 दिसंबर को हुई सुनवाई में कोर्ट ने बॉर्डर तुरंत खोलने का आदेश देने से मना किया था। इसकी बजाय कोर्ट ने अपनी तरफ से गठित कमेटी से कहा था कि वह किसानों से बात करेगी।

Updated on:
18 Dec 2024 11:24 am
Published on:
18 Dec 2024 10:57 am
Also Read
View All

अगली खबर