राष्ट्रीय

Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर 121 किसानों ने आमरण अनशन किया खत्म, मांगों पर बात करने के लिए मोदी सरकार से मिला आमंत्रण

Kisan Andolan: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने शनिवार को चिकित्सा सहायता लेने पर सहमति जताई थी। जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 26 नवंबर को किसान आंदोलन के समर्थन में आमरण अनशन शुरू किया था। 

2 min read
Jan 19, 2025
Kisan Andolan

Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर रविवार को 121 किसानों ने अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया। दरअसल, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा चिकित्सा सहायता लेने पर इन किसानों ने यह फैसला लिया है। किसानों के समूह ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में जूस पीकर अपना अनशन समाप्त कर दिया। वहीं किसान अपनी मांगों को लेकर 14 फरवरी को केंद्र सरकार से बातचीत करेंगे। बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने शनिवार को चिकित्सा सहायता लेने पर सहमति जताई थी। जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 26 नवंबर को किसान आंदोलन के समर्थन में आमरण अनशन शुरू किया था।

‘15 जनवरी को 111 किसानों का समूह जुड़ा’

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत खराब होने और सरकार द्वारा किसानों की मांगें मानने से इनकार करने के बाद 15 जनवरी को 111 किसानों का एक समूह उनके आमरण अनशन में शामिल हो गया। इसके बाद प्रदेश के 10 और किसान भी उनके साथ जुड़ गए। 

डल्लेवाल ने चिकित्सा सेवा लेना किया शुरू

बता दें कि केंद्र से किसानों की मांगों पर चर्चा के लिए 14 फरवरी को बातचीत के लिए आमंत्रण मिलने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर सहमति जताई। बाद में डल्लेवाल को ड्रिप चढ़ाई। हालांकि किसान नेताओं का कहना है कि जब तक फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी नहीं दी जाती, तब तक वह अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त नहीं करेंगे।

बातचीत करने के लिए किया आमंत्रित

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रिय रंजन के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को किसान नेता डल्लेवाल और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें 14 फरवरी को चंडीगढ़ में बातचीत फिर से शुरू करने के लिए आमंत्रित किया था। देखें किसानों के दिल्ली कूच की वीडियो...

Published on:
19 Jan 2025 07:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर