राष्ट्रीय

PWD में काम करने वाली इंजीनियर के साथ क्या हुआ ऐसा? सुसाइड नोट मिलने के बाद फंस गए 2 अफसर; CM तक पहुंची बात

असम के लोक निर्माण विभाग में सहायक इंजीनियर ज्योतिषा दास मृत पाई गईं। उनके सुसाइड नोट में दो सीनियर अधिकारियों पर फर्जी बिल पास करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Jul 24, 2025
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। फोटो- IANS

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में सहायक इंजीनियर के पद पर काम करने वाली 30 साल की ज्योतिषा दास अपने किराए के मकान में मृत पाई गईं। यह मामला असम का है। पुलिस को अब आत्महत्या करने वाली दास का एक नोट मिला है।

इस नोट में सहायक इंजीनियर ने दो सीनियर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सहकर्मियों पर फर्जी बिल पास करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। नोट में महिला ने आत्महत्या के लिए उकसाने में अपने दो बड़े अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है।

ये भी पढ़ें

क्या इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ को तुरंत सरकारी आवास खाली करने को कहा गया? अब सामने आई असली बात

सुसाइड नोट में क्या लिखा?

सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं अपने काम के अत्यधिक तनाव के कारण यह कदम उठा रही हूं। कार्यालय में मुझे गाइड करने वाला कोई नहीं है। मैं थक गई हूं और मेरे पास जाने के लिए कोई जगह नहीं है। मेरे माता-पिता मेरे लिए चिंतित हैं।

नोट में दास ने स्पष्ट तौर पर लिखा है कि वह दो वरिष्ठ अधिकारियों के लगातार दबाव के कारण अत्यधिक मानसिक तनाव में थी, जिन्होंने उन्हें अधूरे काम के बिलों को मंजूरी देने के लिए मजबूर किया था।

पुलिस ने दो अधिकारियों को किया गिरफ्तार

अब महिला के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सुसाइड नोट के आधार पर अधीक्षण अभियंता दिनेश मेधी शर्मा और उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) अमीनुल इस्लाम को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह मामला मुख्यमंत्री तक भी पहुंच गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने कहा कि हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। जिस बिल्डिंग को लेकर बिल बनाए गए थे, उसकी जांच की जाएगी। हम निर्माण लागत का पुनर्मूल्यांकन करेंगे।

Published on:
24 Jul 2025 01:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर