राष्ट्रीय

Public Holiday: खुशखबरी! 13-14-15 और 16 सितम्बर को अवकाश घोषित, स्कूल-बैंक रहेंगे बंद

Public Holiday: सितंबर में बैक-टू-बैक दो लॉग वीकेंड आ रहे हैं। 16 सितम्बर को अवकाश घोषित होने के बाद अब चार दिन की लगातार छुट्टी आ रही है, जिसके चलते बैंक और स्कूल बंद रहेंगे।

less than 1 minute read

Public Holiday 16 September: सितंबर भारत में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सवों का महीना है। सितंबर के पहले सप्ताह के अंत में हम इस महीने की छुट्टियों की सूची पर नज़र डालते हैं, जिसमें राष्ट्रव्यापी छुट्टियां और रामदेव जयंती जैसे राज्य-स्तर के कार्यक्रम शामिल हैं।

16 सितम्बर को अवकाश

ईद-ए-मिलाद मुसलमानों के लिए एक अनमोल त्यौहार है, जो पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन का जश्न मनाते हैं। इसे मुहम्मद का जन्मदिन, नबी दिवस या मौलिद के नाम से भी जाना जाता है। भारत में, यह एक गजटेड अवकाश है। दुनिया भर के मुसलमान इस त्यौहार को बहुत खुशी के साथ मनाते हैं। 2024 में ईद-ए-मिलाद (मौलिद अल-नबी) की तारीख 16 सितंबर को पड़ेगी।

वहीं राजस्थान में चार दिन तो देश के अन्य राज्यों में लगातार तीन दिन की छुट्टी होने जा रही है। जहां 14 सितंबर को दूसरा शनिवार होने के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी तो वहीं 15 सितंबर को रविवार और 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद मनाया जाएगा। वहीं राजस्थान में 13 सितंबर को रामदेव जयंती और तेजा दशमी होने के चलते सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

ऐसे आ रही लगातार 4 दिन की छुट्टी

13 सितंबर — रामदेव जयंती / तेजा दशमी (शुक्रवार) — राजस्थान
14 सितंबर — दूसरा शनिवार / ओणम — पूरे भारत / केरल
15 सितंबर — रविवार / थिरुवोणम — पूरे भारत / केरल
16 सितंबर — ईद-ए-मिलाद (सोमवार) — पूरे भारत

साथ ही साप्ताहिक बैंक अवकाशों पर भी बैंक बंद रहेंगे। RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को बंद रहते हैं। ग्राहकों को ध्यान रखना चाहिए कि भारत में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी स्थानीय बैंक शाखा से समय से पहले छुट्टियों की सूची प्राप्त कर लें, ताकि आपको जानकारी मिलती रहे।

Updated on:
12 Sept 2024 10:32 am
Published on:
06 Sept 2024 09:35 am
Also Read
View All

अगली खबर