राष्ट्रीय

Haryana Election: कुमारी सैलजा की नाराजगी पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा…

Haryana Election: हरियाणा के पूर्व सीएम Bhupinder Singh Hooda ने रोहतक स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कुमारी सैलजा को लेकर कहा कि वह हमारी बहन हऔर वरिष्ठ नेता हैं।

less than 1 minute read
Sep 23, 2024

Haryana Election: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने रोहतक स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत की। इससे पहले बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष नीना राठी व किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राठी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। हुड्डा और उदयभान ने दोनों नेताओं का कांग्रेस (Congress) में आने पर स्वागत किया। वहीं इस दौरान पूर्व सीएम हुड्डा ने कुमारी सैलजा (Selja Kumari) को लेकर भी बयान दिया।

कुमारी सैलजा हमारी बहन हैं- हुड्डा

पूर्व सीएम हुड्डा ने सांसद कुमारी सैलजा की नाराजगी पर कहा कि कुमारी सैलजा हमारी बहन व वरिष्ठ नेता हैं। उनकी कोई नाराजगी नहीं है और सीएम नायब सिंह सैनी झूठ की दुकान हैं, जो झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सिर्फ मेरिट और पेपर के आधार पर 2 लाख पक्की भर्तियां की जाएंगी। कांग्रेस पेपर लीक और भर्ती माफिया का सफाया करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

“BJP के पास नहीं है गिनवाने वाले काम”

पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि BJP खुद अपनी सरकार की नाकामी को स्वीकार कर रही है। जबकि विपक्ष में रहते हुए भी अपने कामों के नाम पर वोट मांग रही है। बीजेपी के पास गिनवाने लागयक पूर्व का कोई काम नहीं है और ना ही भविष्य का कोई रोडमैप है।

Also Read
View All

अगली खबर