राष्ट्रीय

Haryana Election: JJP-ASP ने जारी की 17 उम्मीदवारों की सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Haryana Chunav: Haryana Assembly Election को लेकर दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की जननायक जनता पार्टी और चंद्रशेखर आजाद रावण (Chandrashekhar Azad Ravan) की आजाद समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है।

2 min read

JJP-ASP Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) को लेकर दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की जननायक जनता पार्टी और चंद्रशेखर आजाद रावण (Chandrashekhar Azad Ravan) की आजाद समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में JJP और ASP ने कुल 17 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। वहीं रादौर के प्रत्याशी को बदल दिया है। दोनों पार्टी की पहली सूची में 19 प्रत्याशी और दूसरी सूची में 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया था। बता दें कि विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हुआ है।

गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं दोनों दल

बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए दोनों दलों ने गठबंधन किया है। दोनों दलों के बीच शीट शेयरिंग को लेकर बनी सहमति में जेजेपी 70 और आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। प्रदेश की 90 सीटों में से अब तक जेजेपी और आसपा ने 48 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा जेजेपी और आसपा ने रानियां सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी रणजीत सिंह चौटाला को अपना समर्थन दे दिया है।

5 अक्टूबर को होगी वोटिंग

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा और 8 अक्टूबर को चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें कि प्रदेश में पिछले 10 साल से बीजेपी की सरकार है।

Also Read
View All

अगली खबर