राष्ट्रीय

Haryana Election Results 2024: रुझानों से उलट आ रहे परिणाम, BJP को तीसरी बार मिलने जा रहा प्रचंड बहुमत, कांग्रेस पिछड़ी

Haryana Election Results 2024: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कड़ी टक्कर के बाद भाजपा आगे चल रही है।

2 min read

Haryana Election Results 2024: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कड़ी टक्कर के बाद भाजपा आगे चल रही है। बीजेपी 49 सीटों पर, कांग्रेस 35 सीटों पर, इनेलो एक सीट पर तथा बीएसपी एक सीट पर आगे चल रही है। दोनों दलों के संभावित मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार - भाजपा के नायब सिंह सैनी तथा कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा - अपनी-अपनी सीटों पर ठीक-ठाक मतों से आगे चल रहे हैं।

BJP को तीसरी बार मिलने जा रही प्रचंड बहुमत

चुनाव आयोग के दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, हरिणाया में बीजेपी 49 सीटों पर लीड कर रही है, जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है। लाडवा सीट से सीएम नायाब सिंह सैनी और हिसार से सावित्री जिंदल, आदमपुर से भव्‍य विश्‍वनोई आगे चल रहे हैं। वहीं जुलाना सीट से विनेश फोगाट ने अच्छी खासी बढ़त बना रखी है। जाट बाहुल्य 20 सीटों में से 10 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। वहीं दलित बाहुल्य 25 सीटों में से 16 सीटों पर भाजपा आगे है।

पिछले चुनाव में मिली थी इतनी सीटें

बीजेपी लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी को 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीटें मिली थीं। इसके बाद 2019 के चुनाव में सीटों की संख्या घटकर 40 रह गई थी। इस बार अगर रुझान ही परिणाम में बदल जाते हैं तो बीजेपी हरियाणा में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी।

टोहाना सीट पर कांग्रेस आगे

हरियाणा की टोहाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी परमवीर सिंह 524 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं बीजेपी के देवेंद्र सिंह बाली पीछे है। 8 राउंड की मतगणना तक दोनों उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

लोहारू सीट पर बीजेपी पीछे

चुनाव आयोग के अनुसार, लोहारू विधानसभा सीट पर 18 में से 7 राउंड की गिनती हो गई है। इस सीट पर कांग्रेस के राजबीर फिलहाल आगे चल रहे हैं। बीजेपी के जय प्रकाश दलाल पिछड़ते नजर आ रहे है। दोनों के बीच वोटों का अंतर सिर्फ 68 का है।

अंबाला सिटी सीट पर कांग्रेस

चुनाव आयोग के रुझानों में अंबाला सिटी सीट पर 11 राउंड की गिनती होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल सिंह मोहरा ने बढ़त बना रखी है। बीजेपी के असीम गोयल पीछे चल रहे है। दोनों में वोटों का अंतर महज 294 है।

अंबाला कैंट में निर्दलीय नेता आगे

हरियाणा की अंबाला कैंट सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा 545 मतों से आगे चल रहे है। इस सीट पर बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व गृहमंत्री अनिल विज पीछे है।

ऐलनाबाद से अभय चौटाला भी पीछे

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में ऐलनाबाद सीट से आईएनएलडी प्रमुख अभय चौटाला पीछे चल रहे हैं। 7 राउंड तक की गिनती में बीजेपी उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल ने 7 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बना रखी है।

Also Read
View All

अगली खबर