Haryana Election Results 2024 Update: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बैलट पेपर काउंटिंग में ही कांग्रेस ने कई सीटों पर बढ़त बना ली है और पार्टी बहुमत की ओर जा रही है। बीजेपी अभी तक सीटों के नंबर में दूसरे पर है। INLD और अन्य दल भी 2-2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
Haryana Election Results 2024 Update: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बैलट पेपर काउंटिंग में ही कांग्रेस ने कई सीटों पर बढ़त बना ली है और पार्टी बहुमत की ओर जा रही है। बीजेपी अभी तक सीटों के नंबर में दूसरे पर है। INLD और अन्य दल भी 2-2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। आईएनएलडी चीफ अभय चौटाला अपनी पारंपरिक सीट ऐलनाबाद से शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में INLD ने एक यही सीट जीती थी।
पोस्टल बैलट की काउंटिंग में हिसार (Hisar) विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाई हुई है। सावित्री जिंदल बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां हैं।
पोस्टल बैलट की काउंटिंग में अंबाला कैंट (Ambala Cant) विधानसभा से पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज आगे चल रहे हैं। अनिल विज 6 बार के MLA हैं।
कैथल विधानसभा सीट से रणदीप सुरजेवाला के बेटे कांग्रेस नेता आदित्य सुरजेनाला आगे चल रहे हैं। बता दें कि इस सीट से पिछली बार रणदीप सुरजेवाला को हार का सामना करना पड़ा था।
शुरुआती रुझानों में हरियाणा की उचाना कलां विधानसभा सीट से जजपा चीफ दुष्यंत चौटाली पीछे चल रहे हैं