राष्ट्रीय

Heavy Rain Alert: देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय, अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट

Heavy Rain Alert: पिछले पांच दिन से देश के कई हिस्सों में रुक-रुक हो रही भारी बारिश से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। केरल के वायनाड और उत्तराखंड में भूस्खलन में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बड़ा हो रहा है।

2 min read

Heavy Rain Alert: पिछले पांच दिन से देश के कई हिस्सों में रुक-रुक हो रही भारी बारिश से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। केरल के वायनाड और उत्तराखंड में भूस्खलन में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बड़ा हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में भारी से बहुत बारिश बारिश का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को मौसम विभाग (आईएमडी) ने जानकारी दी कि देश में अब तक सामान्य से 9 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। आईएमडी ने बताया कि अगस्त और सितंबर में भी सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। इन दो महीनों में 422.8 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार यह ज्यादा रहेगी। अब तक बारिश भले ही सामान्य से अधिक रही है, लेकिन गर्मी ने भी रेकॉर्ड तोड़ दिए। मौसम विभाग के मुताबिक 1901 के बाद देश में जुलाई का औसत तापमान ज्यादा रहा। जुलाई में औसत तापमान 24.99 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.89 ज्यादा है। बारिश से देश में अब तक 40 करोड़ का नुकसान हो चुका है।

हिमाचल/उत्तराखंड : अब तक 19 की मौत, 34 लापता

हिमाचल और उत्तराखंड में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। हिमाचल में बुधवार रात बादल फटने से ऐसी तबाही आई कि घर, दुकान और सड़कें बहा ले गया। शिमला के स्माइच गांव में 34 लोगों के लापता होने की खबर है। बारिश से जुड़े अन्य हादसों में हिमाचल और उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की जान जा चुकी है। बारिश और भूस्खलन से कई जगह केदरानाथ मार्ग क्षतिग्रस्त होने से फिलहाल यात्रा को रोक दिया गया है।

वायनाड: 334 की मौत, 281 अब भी लापता

केरल के वायनाड में चूरलमाला और मुंडक्कई में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या भी 334 पार हो गई। 281 लोग अभी भी लापता हैं। गुरुवार शाम को भारी बारिश के बाद रुका राहत कार्य शुक्रवार सुबह फिर शुरू हुआ। शुक्रवार को सेना और बचाव दल ने चार लोगों को बचाया। ये चारों एक ही परिवार के हैं। इसके अलावा थर्मल स्कैनर से मलबे के एक व्यक्ति के जिंदा होने के संकेत मिले हैं, बचाव कार्य जारी है।

देश में अब तक 9 फीसदी ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक सामान्य से 9 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। आइएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक जुलाई में निर्धारित 280 मिमी की तुलना में 306 मिमी बारिश दर्ज की गई।

कई जगहों पर भारी बारिश के आसार

3 अगस्त तक मध्य महाराष्ट्र, 3 अगस्त को पूर्वी व पश्चिम मध्यप्रदेश, कोकंण, गोवा और गुजरात मेें भारी बारिश के आसार है। यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं तीन अगस्त तक मराठवाड़ा और 4 अगस्त को सौराष्ट्र में कुछ जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट है। 3 अगस्त तक उत्तराखंड, 4 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान में बारिश बारिश का अलर्ट है।

Updated on:
03 Aug 2024 02:19 pm
Published on:
03 Aug 2024 08:06 am
Also Read
View All

अगली खबर