Hyderabad student killed in US: रवि तेजा मार्च 2022 में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका चले गए थे। उन्होंने हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी की थी और नौकरी की तलाश में था।
Indian student killed in US: हैदराबाद के छात्र की अमेरिका में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दरअसल, अमेरिका में गैस स्टेशन पर गोली लगने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हैदराबाद के रवि तेजा के रूप में हुई है। गोलीबारी की परिस्थितियों की फिलहाल जांच की जा रही है। नॉर्थ अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ इंडियन स्टूडेंट्स के अनुसार यह घटना डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के उद्घाटन से कुछ घंटे पहले हुई है।
बता दें कि रवि तेजा मार्च 2022 में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका चले गए थे। उन्होंने हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी की थी और नौकरी की तलाश में था। सोमवार को रवि तेजा के परिजनों को यह खबर मिली। इसके बाद परिजन गहरे सदमे में है। परिजनों ने केंद्र और राज्य सरकार से रवि तेजा के शव को घर लाने में मदद करने का अनुरोध किया है।
बता दें कि अमेरिका में पिछले चार महीनों में हमलावरों द्वारा मारे जाने वाले रवि तेजा तेलंगाना के दूसरे युवक है। इससे पहले 29 सितंबर 2024 को तेलंगाना के खम्मम जिले के एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने शिकागो के पास एक गैस स्टेशन पर पर हत्या कर दी थी, जहां वह काम करता था। हमलावरों ने साई तेजा नुकारापु को गोली मार दी।
नुकारापु के परिजनों के अनुसार घटना के समय वह ड्यूटी पर नहीं था, बल्कि एक दोस्त की मदद कर रहा था, जिसने उसे कुछ समय के लिए रुकने के लिए कहा था। नुकारापु ने भारत में बीबीए की पढ़ाई पूरी की और अमेरिका में एमबीए कर रहा था। मृतक चार महीने पहले ही अमेरिका गया था और पार्ट-टाइम जॉब कर रहा था।