राष्ट्रीय

‘मैंने अरविंद केजरीवाल को…’, जंगपुरा से टिकट मिलने पर बोले AAP नेता मनीष सिसोदिया

Delhi Poltics: जंगपुरा से टिकट मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने चुनावी प्रचार शुरू कर दिया। जंगपुरा से प्रत्याशी बनाए जाने पर मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं आज अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी प्रचार शुरू कर रहा हूं।

2 min read
Dec 10, 2024
manish sisodia

Manish Sisodia: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) की तैयारी शुरू कर दी। आप ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची (AAP Candidate List) जारी की थी। इस सूची में काफी फेरबदल देखा गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से प्रत्याशी बनाया गया है। जंगपुरा से टिकट मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने चुनावी प्रचार शुरू कर दिया। जंगपुरा से प्रत्याशी बनाए जाने पर मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं आज अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी प्रचार शुरू कर रहा हूं। मुझे बहुत खुशी है कि हमारे कार्यकर्ता यहां आकर भगवान राम और हनुमान जी के चरणों में आकर प्रार्थना कर रहे है कि हम सबके हृदय में भगवान राम वास करे और हम सबके हृदय में भगवान राम को ही देखे। मेरी भगवान राम से प्रार्थना है कि हमें इतनी शक्ति दें कि हम बीजेपी-कांग्रेस वालों के हृदय में भी सब जाति और धर्म के लोगों के हृदय में भगवान राम को ही देखे। बीजेपी वाले मकान ढूंढे और हम भगवान राम को देखे।

केजरीवाल का जताया आभार

बता दें कि इससे पहले मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा से टिकट मिलने पर अरविंद केजरीवाल का आभार जताया। टिकट मिलने के बाद सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संदेश भेजा। इसमें उन्होंने सबके साथ काम करने का भरोसा दिया। इसके अलावा उन्होंने पटपड़गंज सीट बदलने की भी वजह बताई। जंगपुरा के कार्यकर्ताओं को दिए संदेश में सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी ने मुझे जंगपुरा से विधानसभा चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी है। यह केवल चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि यह सुनिश्चित करने का संकल्प है कि जंगपुरा का हर बच्चा बेहतरीन शिक्षा पाए। उन्होंने आगे कहा कि यह जिम्मेदारी मैं आपके साथ ही निभा पाऊंगा। यह चुनाव मैं आपके भरोसे पर लड़ने आया हूं और मुझे उम्मीद है कि आप मुझे निराश नहीं करेंगे। 

अवध ओझा को मिला टिकट

मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से अब आप ने अवध ओझा (Avadh Ojha) को प्रत्याशी बनाया है। अवध ओझा हाल ही में आप में शामिल हुए थे। अवध के शामिल होने के बाद संभावना जताई जा रही थी कि पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया का टिकट कट सकता है और उन्हें जंगपुरा से पार्टी प्रत्याशी बना सकती है, क्योंकि 2020 विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज से जीतने में काफी मुश्किलें हुई थी और महज 3 हजार से ज्यादा वोटों से ही जीत हासिल की।

Published on:
10 Dec 2024 02:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर