Sanjay Gaikwad Viral Video: शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ का वीडियो सामने आया है जिसमे वह कैंटीन के मालिक के साथ मारपीट करते नजर आए। उसके बाद विधायक ने बिना किसी पछतावे के कहा, "मैं माफी नहीं मांगूंगा।"
महाराष्ट्र के बुलढाणा से शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ एक बार फिर विवादों में हैं। हाल ही में एक वायरल वीडियो में उन्हें विधायक भवन की कैंटीन में कर्मचारी के साथ मारपीट करते देखा गया। इस घटना पर विधायक ने बिना किसी पछतावे के कहा, "मैं माफी नहीं मांगूंगा।"
घटना उस समय की है जब गायकवाड़ ने कैंटीन में खराब खाने की शिकायत की। उनके अनुसार, बार-बार शिकायत करने के बावजूद कैंटीन कर्मचारी ने उनकी बात नहीं मानी। गुस्से में आकर विधायक ने कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। वीडियो में गायकवाड़ कर्मचारी को धमकाते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने कैंटीन का निरीक्षण किया और कैंटीन संचालक कंपनी का लाइसेंस निलंबित कर दिया।
संजय गायकवाड़ ने अपने व्यवहार का बचाव करते हुए कहा, "मैं एक योद्धा हूं, मुझे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं। हर भाषा में समझाने के बाद भी अगर लोग नहीं सुधरते, तो मुझे अपने अंदाज में बात करनी पड़ती है।" उन्होंने यह भी दावा किया कि वे जूडो, कराटे, जिम्नास्टिक और तलवारबाजी में माहिर हैं, और उनकी "सटक" गई थी, जिसके चलते यह कदम उठाना पड़ा।
इस घटना ने विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का मौका दे दिया। विपक्षी नेताओं ने इसे "वीआईपी कल्चर" का उदाहरण बताते हुए गायकवाड़ के व्यवहार की निंदा की है।
FDA ने कैंटीन की स्थिति की जांच शुरू कर दी है, और कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में पुलिस कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, गायकवाड़ ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अपने रुख पर कायम हैं और माफी नहीं मांगेंगे।