राष्ट्रीय

IAS Transfers: एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल, 44 IAS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

IAS Transfers: हरियाणा में रविवार देर रात बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। इस दौरान 44 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए है।

2 min read

IAS Transfers: रियाणा में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। रविवार देर रात 44 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए है। प्रदेश में नई सरकार के गठन होने के बाद यह पहली बार बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। बीजेपी सरकार ने 44 आईएएस अधिकारियों के तबादलों का आदेश दिया है।

आईएएस अनुराग रस्तोगी को मिली अहम जिम्मेदारी

प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल में कुछ महत्वपूर्ण आईएएस अधिकारियों के तबादले पर नजर डाले तो आईएएस अनुराग रस्तोगी को सबसे अहम वित्त आयुक्त राजस्व (एफसीआर), वित्त विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग की कमान दी गई है। आईएएस सुमिता मिश्रा को गृह सचिव बनाया गया है। वहीं, गृह मंत्रालय खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पास रखा है। आईएएस सुधीर राजपाल को स्वास्थ्य एवं एविएशन विभाग के साथ चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान और आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

जानिए किसे क्या मिली जिम्मेदारी

आईएएस अनुराग रस्तोगी को सबसे अहम वित्त आयुक्त राजस्व (एफसीआर), वित्त विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग का जिमा।
आईएएस सुमिता मिश्रा को गृह सचिव बनाया।
आईएएस सुधीर राजपाल को स्वास्थ्य एवं एविएशन विभाग के साथ चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान और आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की बनाया।
आईएएस अफसर अशोक खेमका परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त।


आईएएस अधिकारी डी सुरेश को हरियाणा भवन नई दिल्ली का रेजिडेंट कमिश्नर और उद्योग विभाग एवं वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।
आईएएस अधिकारी श्यामल मिश्र को हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली का मुख्य प्रशासक, फरीदाबाद व गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नागरिक उड्डयन विभाग का प्रधान सचिव बनाया।
आईएएस सौजी रजनी कान्थन को परिवहन आयुक्त, फूलचंद मीना को अंबाला डिवीजन का कमिश्नर, ए श्री निवास को हिसार डिवीजन का आयुक्त और दक्षिण हरियाणा बिजली निगम का एमडी नियुक्त किया है।
आईएएस आनंद मोहन शरण को पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईएएस अधिकारी विनीत गर्ग को उच्चतर शिक्षा विभाग के साथ हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
आईएएस अधिकारी अमित कुमार अग्रवाल को विकास एवं पंचायत विभाग, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग और विदेश विभाग का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया गया है।
आईएएस अधिकारी राजीव रंजन को मत्स्य व श्रम विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। आईएएस विजय सिंह दहिया को मुद्रण विभाग और पशुपालन विभाग का आयुक्त एवं सचिव और आईएएस अमनीत पी कुमार को महिला एवं बाल विकास विभाग और अभिलेखागार विभाग में आयुक्त एवं सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस अधिकारी संजीव वर्मा को खेल, आयुष और विदेश सहयोग विभाग का डायरेक्टर बनाया।
आईएएस अधिकारी मोहम्मद साइन को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का आयुक्त एवं सचिव और संजय जून को अतिरिक्त जिम्मेदारी देते हुए मौजूदा नियुक्तियों के साथ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया है।

Published on:
02 Dec 2024 10:19 am
Also Read
View All

अगली खबर