Delhi: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए है।
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए है। उन्होंने बताया कि कैसे जब वो सीएम केजरीवाल के घर गई तो मुख्यमंत्री के इशारे पर उनके साथ मारपीट की गई। उस घटना के बाद से कैसे उनकी पार्टी उन्हींं को बदनाम करने में जुटी हुई है।
प्यार से मांगते तो सांसदी क्या जान भी दे देती
अपने इंटरव्यू के दौरान स्वाति मालीवाल ने अपनी सांसदी को लेकर कहा कि अगर मेरी राज्यसभा की सीट उन्हें चाहिए थी, वो प्यार से मांगते तो मैं जान दे देती, सांसद तो बहुत छोटी बात है...जिस तरीके से इन्होंने मुझे मारा है, अब चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए मैं इस्तीफा नहीं दूंगी..."
मैंने अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए कभी अपॉइंटमेंट नहीं लिया
13 मई को अपॉइंटमेंट न लेने के AAP के आरोपों पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, ''मैं जब भी उनके (अरविंद केजरीवाल) घर गई हूं, मैंने कभी अपॉइंटमेंट नहीं लिया...ये कह रहे हैं कि मेरे पास कोई अपॉइंटमेंट नहीं थी तो मैं हमेशा ऐसे ही गई हूं...मुझे उसी वक्त बोल देते कि बाहर चले जाओ, मैं बाहर चली जाती...अगर कोई अपॉइंटमेंट लेकर नहीं आया तो आप उसे पीट देंगे...''
मेरा चरित्र हरण रोज हो रहा रहा
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "...चीर हरण मेरा उस घर में हुआ लेकिन चरित्र हरण मेरा रोज़ चलाया जा रहा है..." उन्होंने कहा, "मैं इस समय बहुत ठगा हुआ महसूस कर रही हूं, मैं इस वक्त जो महसूस कर रही हूं, मैं नहीं चाहती कि भगवान न करे कि कोई भी ऐसा महसूस करे। मेरा सब कुछ खत्म हो गया।"
बिभव केजरीवाल का सबसे बड़ा राजदार
AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने बताया कि अरविंद केजरीवाल के सबसे बड़े राजदार, सबसे करीब आदमी इस वक्त बिभव कुमार हैं...अगर आप उनका घर देखें तो उन्हें इतना आलीशान घर दिया गया है, यहां तक कि दिल्ली में किसी मंत्री को भी ऐसा घर नहीं दिया गया है...इस समय वे पार्टी में एक शक्तिशाली व्यक्ति हैं और पूरी पार्टी उनसे डरती है..."