राष्ट्रीय

‘अगर आपको EVM से दिक्कत है तो…’, Omar Abdullah ने कांग्रेस पर बोला हमला

EVM: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम पर कांग्रेस की आपत्ति को खारिज कर दिया है।

2 min read
Dec 15, 2024
omar abdullah

Omar Abdullah: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने ईवीएम (EVM) पर कांग्रेस की आपत्ति को खारिज कर दिया है। दरअसल, हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस (Congress) ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए थे और चुनाव आयोग से बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की थी। अब सीएम अब्दुल्ला ने कांग्रेस की आपत्ति को खारिज कर दिया है और इंडिया गठबंधन ( INDIA Bloc) में टकराव का एक और मुद्दा खुल गया है। सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब जीत हो तो चुनाव परिणाम को स्वीकार किया जा सकता है और जब हार हो तो ईवीएम को दोष नहीं दिया जा सकता। उन्होंने आगे कहा कि जब संसद में आपके 100 से अधिक सदस्य ईवीएम से जीत जाते हैं तो आप अपनी पार्टी की जीत के रूप में मनाते हों और कुछ ही महीने बाद पलटकर यह नहीं कह सकते कि हमें ये ईवीएम पसंद नहीं हैं, क्योंकि चुनाव परिणाम उस तरह नहीं आ रहे हैं, जैसे हम चाहते हैं।

‘चुनाव नहीं लड़ना चाहिए’

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यदि पार्टियों को मतदान प्रणाली पर भरोसा नहीं है तो उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यदि आपको ईवीएम से समस्या है तो आपको उन समस्याओं पर निरंतर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बात इतनी है कि जो सही है वह सही है। 

दोनों दलों ने गठबंधन से लड़ा था चुनाव

बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन था। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन ने जीत दर्ज की थी और उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री बने। हालांकि विधानसभा चुनाव के बाद एनसी और कांग्रेस में मनमुटाव की खबरें भी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनसी के नेता इस बात से खुश नहीं थे कि कांग्रेस ने प्रचार के दौरान अपना काम नहीं किया और सारा काम उन पर छोड़ दिया। 90 सीटों में से एनसी ने 42 सीटें और कांग्रेस ने 6 सीटें जीती थी।

Published on:
15 Dec 2024 05:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर