10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AAP Candidates List: जेल में बंद इस विधायक का केजरीवाल ने काटा टिकट, जानें किसे बनाया प्रत्याशी

Delhi Election 2025: आप ने चौथी सूची में 20 विधायकों के टिकट काटे है। इसमें उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान का नाम भी शामिल है। पार्टी ने नरेश बाल्यान की जगह उनकी पत्नी को प्रत्याशी बनाया है।

2 min read
Google source verification
aap candidate list

aap candidate list

AAP Candidates List: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों (AAP Candidates List) की चौथी सूची जारी कर दी। इस सूची में पार्टी ने 38 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे वहीं सीएम आतिशी (Atishi) कालकाजी सीट से चुनाव लडेंगी। इस सूची में पार्टी ने 20 विधायकों के टिकट काटे है। इसमें उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान का नाम भी शामिल है। बता दें कि नरेश बाल्यान (Naresh Balyan) मकोका केस में जेल में बंद है। पार्टी ने नरेश बाल्यान की जगह उनकी पत्नी को प्रत्याशी बनाया है।

पत्नी को बनाया प्रत्याशी

उत्तम नगर विधानसभा सीट से फिलहाल नरेश बाल्यान विधायक है। बाल्यान फिलहाल जेल में बंद है। ऐसे में पार्टी ने नरेश बाल्यान की जगह उनकी पत्नी पूजा नरेश बाल्यान को टिकट दिया है। नरेश बाल्यान ने उत्तम नगर से 2015 और 2020 में जीत दर्ज की थी। 2015 विधानसभा चुनाव में बाल्यान ने बीजेपी प्रत्याशी पवन शर्मा को 30 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। वहीं 2020 विधानसभा चुनाव में बाल्यान ने बीजेपी के कृष्ण गहलोत को 19 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।

पत्नी को टिकट देने पर जताई खुशी

आप विधायक नरेश बाल्यान ने अपनी पत्नी को टिकट देने पर खुशी जताई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे माता-पिता से लेकर मैं या मेरा परिवार या मेरे परिवार का हर सदस्य हमेशा आप लोगो की सेवा की है, आप लोगो ने भी बाल्यान परिवार को हमेशा से प्यार, समर्थन और सम्मान दिया है, आज आम आदमी पार्टी ने पूजा नरेश बाल्यान को उत्तमनगर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है, मैं उत्तमनगर विधानसभा के सभी निवासियों, माननीय अरविंद केजरीवाल एवं सभी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं, आप सभी से वादा करता हूं की हमेशा की तरह आप सभी की सेवा निरंतर जारी रहेगा और आप सभी अपना विश्वास बनाये रखेंगे।

यह भी पढ़ें-PM Modi Speech: लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर किस नेता ने क्या-क्या कहा, जानें