IIT Madras: कोलकाता मेडिकल कॉलेज के बाद अब आईआईटी मद्रास शर्मसार हो गया है। पुलिस के अनुसार, 20 वर्षीय छात्रा के साथ रात के अंधेरे में गंदी हरकत का मामला सामने आया है।
IIT Madras: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मेडिकल कॉलेज में छात्रा के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। यह मामला अभी शांत नहीं हुआ, इसी बीच आईआईटी मद्रास से एक घटना सामने आई है। आईआईटी मद्रास परिसर में हुई एक चौंकाने वाली घटना में युवक ने छात्रा पर हमला कर दिया। छात्रा से मारपीट और यौन उत्पीड़न का आरोपी परिसर में संचालित फूडकोर्ट का कर्मचारी निकला। पुलिस ने बताया कि परिसर में बीस साल की छात्रा गुरुवार रात यहां के ओपन थिएटर के पास से गुजर रही थी। तब कथित रूप से एक अज्ञात शख्स ने उसका पीछा किया जिसके पास लकड़ी का डंडा था। व्यक्ति ने उसे धमकाया और बाल पकड़कर खींचे। उसका यौन उत्पीड़न भी हुआ।
पुलिस के अनुसार, छात्रा जब जोरों से चिल्लाई तो वह अंधेरे वाले इलाके में गायब हो गया। छात्रा ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को इस बारे में बताया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे खोजने की कोशिश की लेकिन विफल रहे।
छात्रा पर हुए हमले की शिकायत आईआईटी मद्रास ने शुक्रवार दोपहर कोटूरपुरम थाने में दर्ज कराई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम ने मौका मुआयना कर छानबीन तेज की। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपी की पहचान कर ली गई और आरोपी को धर लिया। आरोपी का नाम रोशन कुमार (22) है, जो मुम्बई मूल का है।
वह आईआईटी परिसर के एक फूड कोर्ट में पिछले छह महीने से काम कर रहा है। उसने गुरुवार को फूड कोर्ट से तबीयत ठीक नहीं होने का बहाना लेकर छुट्टी ले रखी थी और वहीं परिसर में रहते हुए रात के वक्त घटना को अंजाम दिया। उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।