Crime News: असम में एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद वह कटे हुए सिर के साथ थाने पहुंच गया और कहा- मुझे गिरफ्तार कर लो।
Assam: असम के चिरांग जिले से एक दिल-दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां पर घरेलू विवाद के चलते एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद आरोपी पुलिस स्टेशन पहुंच गया और कटा हुआ सिर पुलिस के सामने रख दिया, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान हो गई। आरोपी व्यक्ति ने पुलिस से कहा कि उसे गिरफ्तार कर लो।
गौरतलब है कि बुजुर्ग और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद उसने धारदार हथियार से पत्नी का सिर अलग कर दिया। फिर वह कटे हुए सिर को साइकिल पर रखकर पुलिस थाने पहुंचा था। इसके बाद वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।
पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर पत्नी का शव भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आरोपी बुजुर्ग की पहचान बितीश हाजोंग के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी बुजुर्ग दिहाड़ी मजदूरी करता है। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग और उसकी पत्नी के बीच काफी समय से झगड़े हो रहे थे। आरोपी बितीश हाजोंग का शनिवार को भी उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया। इसके बाद उसने धारदार हथियार से पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया।
घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं।