24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता का नाम लेकर शख्स ने की आत्महत्या, महिलाओं को फोन कर परेशान करने का भी लगाया आरोप

बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने आत्महत्या की है। शख्स ने बीजेपी नेता समेत कई लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Apr 19, 2025

बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

Man Suicide: बेंगलुरु के पास एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं आत्महत्या करने से पहले व्यक्ति ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उसने स्थानीय बीजेपी नेता समेत कई लोगों पर मानसिक और शारीरिक रुप से परेशान करने का आरोप लगाया है। वीडियो में व्यक्ति ने बताया कि वह पिछले दो महीने से मानसिक रूप से परेशान था। 

इन लोगों को ठहराया जिम्मेदार

फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो में व्यक्ति ने किरण गौड़ा, हरीश, भास्कर नारायणप्पा, डोड्डाहागड़े मधु गौड़ा और सरवना को मुख्य रूप से जिम्मेदार बताया।

मारपीट का भी लगाया आरोप

वहीं व्यक्ति ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष मुनिराजू गोड़ा, स्थानीय पार्षद भाग्यम्मा और उनके पति पर मारपीट करने और मोबाइल छीनने का आरोप लगाया। इसके अलावा शख्स ने अधिकारियों से किरण गौड़ा को न बख्शने की अपील की है और उन्हें सीधे तौर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वहीं व्यक्ति ने किरण गौड़ा पर फोन करके महिलाओं को परेशान करने का भी आरोप लगाया है।

पुलिस ने जांच की शुरू

वहीं इस घटना के बाद आक्रोश फैल गया और लोगों ने नेताओं की भूमिका की गहन जांच करने की मांग की है। वहीं इस मामले में अब पुलिस ने जा शुरू कर दी है और वीडियो में नामित लोगों की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें- दोस्तों संग आधी रात तक की पार्टी, फिर उतारा प्रेमिका को मौत के घाट, किसी अन्य पुरुष से संबंध का था शक