राष्ट्रीय

‘दो बार गलती हो गई…अब इधर-उधर नहीं होगा,’ अमित शाह के सामने बोले सीएम नीतीश कुमार

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे सीएम किसने बनाया, आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया था। हमने बहुत काम किए हैं।

2 min read
Mar 30, 2025

Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर है। रविवार को अमित शाह पटना के बापू सभागार में आयोजित सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दो बार गलती हो गई…अब इधर-उधर नहीं होगा।

अटल बिहार वाजपेयी ने मुझे सीएम बनाया-नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे सीएम किसने बनाया, आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया था। हमने बहुत काम किए हैं। कब्रिस्तान को लेकर हिंदू-मुसलमान में लड़ाई होती थी। हमने बाड़बंदी की। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया। हमने महिलाओं के लिए काम किया, महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है, कुछ जगहों पर यह 50 प्रतिशत से भी अधिक है। 

‘केंद्र मदद कर रहा है’

उन्होंने आगे कहा कि हमने स्वयं सहायता समूहों का विस्तार किया और इसे 'जीविका' नाम दिया, हमने 'जीविका दीदी' कहना शुरू किया। इसका विस्तार पूरे देश में हुआ। बहुत काम हुए हैं। हमने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया। मेरे सत्ता में आने से पहले विपरीत परिस्थिति थी। केंद्र मदद कर रहा है, बिहार आगे बढ़ेगा, मैं आप सभी से अनुरोध करूंगा कि आप सब साथ रहें।

लालू ने बिहार में क्या किया-अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 1990 से 2005 तक लालू यादव की सरकार ने बिहार में क्या किया? पूरे बिहार में चारा घोटाला करके बिहार को देश और दुनिया में बदनाम करने का काम लालू यादव की सरकार ने किया था।

‘नीतीश के राज में विकास हुआ’

अमित शाह ने कहा कि इनकी सरकार को बिहार के इतिहास में हमेशा जंगलराज के रूप में जाना जाएगा, नीतीश कुमार के कार्यकाल में हर गांव तक रोड, बिजली और नल से जल पहुंचा है। आज प्रधानमंत्री मोदी ने घर, शौचालय, पानी, दवाइयां और राशन देकर बिहार के गरीब को आगे बढ़ाने का काम किया है। बिहार विधानसभा में नीतीश और राबड़ी में हुई बहस, देखें वीडियो…

'NDA मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा'

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा चुनाव का वर्ष है और NDA गठबंधन एकजुटता और मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। कुछ समय पहले दिल्ली में भी NDA के तमाम नेताओं की बातचीत हुई थी। आज गृह मंत्री स्वयं बिहार में मौजूद हैं।

'विपक्ष में वर्चस्व की लड़ाई'

उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ हमारा गठबंधन मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष में जिस तरह वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिल रही है, यह दर्शाता है बिखरा हुआ विपक्ष। हम एक ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

Published on:
30 Mar 2025 02:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर