राष्ट्रीय

LoC के पास भारत-पाक फ्लैग मीटिंग: ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी शामिल, घुसपैठ सहित कई मुद्दों पर चर्चा

India-Pak flag meeting: भारत और पाकिस्तान ने शुक्रवार को संघर्ष विराम उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए फ्लैग मीटिंग की है। यह मीटिंग 75 मिनट तक चली है।

2 min read
Feb 21, 2025

India-Pak flag meeting: भारत और पाकिस्तान ने शुक्रवार को संघर्ष विराम उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए फ्लैग मीटिंग की है। यह बैठक जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हुई। पुंछ जिले के चाकन दा बाग एलओसी क्रॉसिंग पॉइंट पर दोनों पक्षों के ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारी फ्लैग मीटिंग में शामिल हुए। भारत की तरफ से पुंछ ब्रिगेड के कमांडर और पाकिस्तानी सेना की दो पाक ब्रिगेड के कमांडर फ्लैग मीटिंग में शामिल हुए।

घुसपैठ सहित कई मुद्दों पर चर्चा

फ्लैग मीटिंग में पिछले कई दिनों से नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से की जाने वाली गोलीबारी से उत्पन्न हुए तनाव को कम करने, नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का सम्मान करने और दोनों तरफ से नियंत्रण रेखा पर शांति और सौहार्द बनाए रखने पर बातचीत कर सहमति बनाने का प्रयास किया गया है। बताया जा रहा है कि यह मीटिंग 75 मिनट तक चली है।

2021 में हुई थी आखिरी फ्लैग मीटिंग

आपको बता दें कि बीते चार साल में भारत और पाकिस्तान के बीच इस तरह की पहली मीटिंग है। अंतिम फ्लैग मीटिंग 2021 में हुई थी। भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने 2021 में संघर्ष विराम की घोषणा की थी। इस संघर्ष विराम समझौते के कारण, नियंत्रण रेखा पर तनाव काफी कम हो गया और सीमा के दोनों ओर रहने वाले सैकड़ों परिवारों में सामान्य स्थिति लौट आई। हालांकि बीते कुछ दिनों से नियंत्रण रेखा में गोलीबारी की घटनाओं की वजह से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

अमित शाह और मनोज सिन्हा में की थी सुरक्षा समीक्षा बैठक

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिनों नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर को लेकर दो सुरक्षा समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता की। इन बैठकों में अमित शाह ने घाटी से आतंकवाद के खत्म करने की बात कही थी। वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी हाल ही में दो सुरक्षा बैठकों की अध्यक्षता की थी ओर मौजूदा हालात का जायजा लिया था। उपराज्यपाल ने पुलिस और सुरक्षा बलों को आतंकवादियों को निशाना बनाकर आतंकी तंत्र को खत्म करने के आदेश दिए।

Published on:
21 Feb 2025 03:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर