Vande Bharat Metro Name Change: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अपने जन्मदिन से एक दिन पहले गुजरात वासियों को देश की पहली नमो भारत रैपिड रेल (Namo Bharat Raid Rail) की सौगात देने जा रहे हैं।
Vande Bharat Metro Name Change: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन से एक दिन पहले गुजरात वासियों को देश की पहली नमो भारत रैपिड रेल (Namo Bharat Raid Rail) की सौगात देने जा रहे हैं। भारतीय रेलवे (Indian Railway)ने वंदे मेट्रो का नाम बदल कर नमो भारत रैपिड रेल कर दिया है। पीएम मोदी ने आज वंदे मेट्रो के उद्घाटन से पहले नामकरण किया गया है। अब वंदे मेट्रो को नमो भारत रेपिड रेल के नाम से जाना जाएगा।
भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को देश की पहलेनमो भारत रैपिड रेल को हरी जल्दी दिखाएंगे। यह ट्रेन गुजरात के भुज से अहमदाबाद तक चलेगी। नमो भारत रैपिड रेल का मिनिमम किराया 30 रुपये है। इसमें GST भी शामिल है। इसके अलावा नमो भारत रैपिड रेल में सीजन टिकट (Season Ticket Fare) भी उपलब्ध हैं। वीकली MST का किराया 7 रुपये, 15 दिन की सीजन टिकट का किराया 15 रुपये, और मंथली ट्रेन पास का किराया 20 रुपये है।