राष्ट्रीय

निवेश और कमाई का मौका: इस हफ्ते 3 IPO और 5 NFO हो रहे लॉन्च, यहां देखें पूरी डिटेल

Investment and Earning: भारतीय शेयर बाजार में आई रिकॉर्ड तेजी का फायदा उठाने के लिए कंपनियां जमकर आईपीओ लॉन्च कर रही हैं।

2 min read

Investment and Earning: भारतीय शेयर बाजार में आई रिकॉर्ड तेजी का फायदा उठाने के लिए कंपनियां जमकर आईपीओ लॉन्च कर रही हैं। म्यूचुअल फंड हाउस भी इस तेजी को कैश कराने के लिए खूब नई स्कीम यानी नए फंड ऑफर (एनएफओ) लॉन्च कर रही हैं। इस हफ्ते 2 मेनबोर्ड और एक एसएमई आइपीओ लॉन्च हो रहे हैं, जबकि पिछले हफ्ते लॉन्च 5 आईपीओ में भी निवेश का आखिरी मौका है। म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए भी इस हफ्ते 5 नए एनएफओ लॉन्च हो रहे हैं।

ये आईपीओ आएंगे

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस: क्लोदिंग ब्रांड फस्र्टक्राइ की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का 2527 करोड़ रुपए का आईपीओ 6 अगस्त को खुलेगा। निवेशक इसे 8 अगस्त तक सब्सक्राइब कर पाएंगे। इसका प्राइस बैंड 440 रुपए से 465 रुपए के बीच है। कंपनी 13 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट होगी।
यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस: ई-कॉमर्स एसएएएस प्लेटफॉर्म यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का 276 करोड़ रुपए का आईपीओ 6 से 8 अगस्त तक खुला रहेगा। इसके शेयर का प्राइस बैंड 102 रुपए से 108 रुपए के बीच है।
एस्थेथिक इंजीनियर्स: यह एसएमई आईपीओ 8 अगस्त से 12 अगस्त तक खुला रहेगा। कंपनी ने प्रति शेयर इश्यू प्राइस 55 से 58 रुपए के बीच तय किया है। कंपनी 26.47 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है।

इनमें अभी निवेश का मौका

सीगल इंडिया और धारीवाल कॉर्प के आईपीओ को 5 अगस्त तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। वहीं ओला इलेक्ट्रिक, एफकॉम होल्डिंग्स और पिक्चर पोस्ट स्टूडियो के आईपीओ को 6 अगस्त तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। इनमें ओला और सीगल इंडिया मेनबोर्ड आईपीओ हैं।

Updated on:
05 Aug 2024 11:31 am
Published on:
05 Aug 2024 07:56 am
Also Read
View All

अगली खबर