राष्ट्रीय

देशभक्त होना इतना मुश्किल? विदेशी सरजमीं से कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने दिया बयान

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा अगर मुझे सरकार का विरोध करना होता तो मैं घर पर ही रहता। मैं भारत के लिए बोलने आया हूं। जो कोई भी भारत के लिए बोलता है और जिस भी तरीके से बोलता है, हम उनका समर्थन करने के लिए यहां हैं।

2 min read
Jun 02, 2025
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने के फैसले की प्रशंसा की थी (Photo-ANI)

Salman Khurshid: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मलेशिया में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में विदेश दौरे के दौरान यह बयान दिया कि “जब आतंकवाद के खिलाफ मिशन पर हों, भारत का संदेश दुनिया तक पहुँचाने के लिए, तो यह दुखद है कि लोग राजनीतिक फायदे के लिए बातें कर रहे हैं। क्या देशभक्त होना इतना मुश्किल है?” यह बयान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, जिसका उद्देश्य उन लोगों पर निशाना साधना था जो राष्ट्रीय हितों से ऊपर राजनीतिक निष्ठाओं को प्राथमिकता दे रहे हैं।

आर्टिकल 370 हटाने के फैसले की थी प्रशंसा

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने के फैसले की प्रशंसा की थी। कांग्रेस नेता ने इंडोनेशिया के थिंक टैंक से कहा था कि एक ऐसे कानून को निरस्त करने से जम्मू-कश्मीर में समृद्धि आई है, जिससे "ऐसा लगता था कि कश्मीर भारत से अलग है।”

मैं भारत के लिए बोलने आया हूं- खुर्शीद

इससे पहले कांग्रेस नेता ने कहा था कि लोग यह भी कह रहे हैं कि 'वह फलां-फलां का समर्थन कर रहे हैं और फलां-फलां का समर्थन नहीं कर रहे हैं।' लेकिन अगर मुझे सरकार का विरोध करना होता तो मैं घर पर ही रहता। मैं भारत के लिए बोलने आया हूं। जो कोई भी भारत के लिए बोलता है और जिस भी तरीके से बोलता है, हम उनका समर्थन करने के लिए यहां हैं।

‘आतंकवाद अब और नहीं’

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने रविवार को आतंकवाद के खिलाफ भारत के प्रयास और आतंकवाद से निपटने के लिए सामूहिक वैश्विक प्रतिक्रिया की दरकार को सबके सामने रखा। कांग्रेस नेता ने कहा कि दुनिया में शांति और समृद्धि को तभी बढ़ावा मिलेगा जब आतंकवाद पर नकेल कसी जाएगी। उन्होंने कहा कि एक स्वर से भारत कह रहा है ‘आतंकवाद अब और नहीं।’

बता दें कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, जो दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, जापान और इंडोनेशिया का दौरा कर चुका है तथा वर्तमान में मलेशिया में है।

Published on:
02 Jun 2025 06:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर