राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: विधानसभा के बाहर AAP एमएलए की पिटाई, गार्ड्स ने बचाया तो अंदर भी हुई तोड़फोड़

Jammu and Kashmir Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में AAP विधायक मेहराज मलिक का PDP और BJP नेताओं से टकराव हो गया। मुफ्ती मोहम्मद सईद के खिलाफ टिप्पणी के बाद हुए विवाद में BJP विधायकों ने उनके साथ हाथापाई की।

2 min read
Apr 10, 2025

जम्मू-कश्मीर विधानसभा परिसर में बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मेहराज मलिक का पीडीपी और भाजपा नेताओं से टकराव भारी पड़ गया। इस दौरान भगवा पार्टी के विधायकों ने उनके साथ हाथापाई की। दरअसल, सदन की कार्यवाही स्थगित होते ही मलिक ने मुफ्ती मोहम्मद सईद के खिलाफ टिप्पणी की, जिसके बाद वे पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) कार्यकर्ताओं से उलझ पड़े। सईद के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने पर पीडीपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया। हालात तब संभले जब विधानसभा की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया।

मलिक पर गुंडागर्दी के आरोप

पीडीपी समर्थकों ने मेहराज मलिक पर निशाना साधते हुए कहा कि यह खुद को विधायक कहता है, मगर इसके तौर-तरीके गुंडों जैसे हैं। उन्होंने मलिक पर पीडीपी के संस्थापक स्वर्गीय मुफ्ती मोहम्मद सईद के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया और इसे बर्दाश्त न करने की बात कही। उनके मुताबिक, मलिक के खिलाफ एक पत्रकार के अपहरण का केस भी दर्ज है, लेकिन पुलिस कार्रवाई से बच रही है। समर्थकों ने यह भी दावा किया कि मलिक लोगों को डराने-धमकाने और कई लोगों को ठगने में लिप्त है। साथ ही, वे कहते हैं कि यह विधानसभा में केवल नेशनल कॉन्फ्रेंस का पक्ष लेने के लिए बिना सोचे-समझे बोलता रहता है।

मैं किसी से नहीं डरता: मलिक

मेहराज मलिक ने जवाब देते हुए कहा कि ये लोग कौन होते हैं मुझे बताने वाले कि मुझे क्या बोलना चाहिए? मुझे किसी से कुछ सीखने की जरूरत नहीं है और न ही मैं किसी से डरता हूं। उन्होंने पीडीपी विधायक वहीद उर रहमान परा पर हमला बोलते हुए उन्हें देशद्रोही ठहराया और कहा, "आप देशद्रोही रहे हैं…आपने माफिया को अंदर घुसाया है। बाहर ढेर सारे लोग हैं, ये सब कौन हैं?"

गार्ड्स ने किया अलग

सुरक्षाकर्मियों और सदन की कार्यवाही देखने आए अन्य लोगों ने आपस में भिड़े विधायकों को अलग-अलग करने की कोशिश की। इसके बाद जैसे ही मेहराज मलिक सेंट्रल हॉल में पहुंचे, उन्होंने वहां फिर से भाजपा के खिलाफ जोर-जोर से बोलना शुरू कर दिया। इससे वहां मौजूद भाजपा के अन्य विधायकों के साथ उनकी दोबारा हाथापाई शुरू हो गई। बीच-बचाव करने की कोशिश में जुटे भाजपा विधायक मोहन लाल जमीन पर गिर गए, जबकि हीरानगर के विधायक की कमीज फट गई।

मीडिया से की बातचीत

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए मेहराज मलिक ने कहा कि पीडीपी और भाजपा एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। ये दोनों मुझे खामोश करना चाहते हैं, लेकिन मैं चुप नहीं बैठूंगा। ये लोग कहते हैं कि मुझमें तमीज की कमी है और मेरे पास सम्मान या शिष्टाचार नहीं है। क्या ये मुझे सिखाने वाले हैं? मैं अपने दिल की सुनूंगा और जिसे इज्जत देना चाहूंगा, वही मेरे लिए सम्मान के लायक होगा।

Also Read
View All

अगली खबर