Jammu-Kashmir Udhampur Encounter: बारिश के बीच उधमपुर और कठुआ के जंगल में भारतीय सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।
Jammu-Kashmir Udhampur Encounter: जम्मू और कश्मीर के उधमपुर कठुआ के घने जंगलों में आतंकियों के साथ भारतीय सेना की मुठभेड़ हो गई। बसंतगढ़ की खंदरा टॉप पर चल रही इस मुठभेड़ में चार आतंकियों को भारतीय सेना ने ढेर कर दिया है। मुठभेड़ के शुरू होती ही भारतीय सेना ने तीन लेयर में घेरा बना दिया है। सेना ने आतंकियों को पूरी तरह से घेर लिया है।
भारतीय सेना से मिल रही जानकारी के अनुसार गुप्त सूत्रों के आधार पर सेना जंगल में सर्च आपरेशन कर रही थी इसी दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देख गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद फिर दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उधमपुर और कठुआ जिलों के इन संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने इस इलाके की पूरी घेराबंदी कर दी है। बताया जा रहा है कि यह आतंकी जैश ए मोहम्मद से जुड़े हुए हैं।