Jobs in India: डेटा के मुताबिक 2023-24 में सबसे ज्यादा 46,68,845 वेकेंसी फाइनेंस एंड इंश्योरेंस सेक्टर में आईं। इसके बाद ऑपरेशंस और सपोर्ट सेक्टर में 14,46,404 और सिविल एंड कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 11,75,900 जॉब वेकेंसी रहीं।
Jobs in India: सरकार जॉब पोर्टल नेशनल कैरियर सर्विसेस (NCS) से एक बेहद रोचक डेटा सामने आया है। इस पोर्टल के आंकड़े दिखाते हैं कि इस पोर्टल पर वित्त वर्ष 2023-24 के बीच करीब 1.09 करोड़ नौकरियां सूचीबद्ध हुईं। लेकिन आवेदन बहुत कम आए। एनसीएस का डेटा दिखाता है कि वित्त वर्ष 2023-24 के तहत पोर्टल पर कुल 1,09,24,161 रोजगार के ऑफर आए, जबकि पोर्टल पर रजिस्टर्ड नौकरी खोजने वालों में से महज 87,27,900 लोगों ने ही इन जॉब्स के लिए आवेदन किया। इस तरह पोर्टल पर उपलब्ध जॉब्स के मुकाबले कम लोगों ने आवेदन किया।
NCS का डेटा इस ओर भी इशारा करता है कि वर्ष 2023-24 में पोर्टल पर पिछले साल के मुकाबले 214 प्रतिशत ज्यादा जॉब्स की लिस्टिंग भी देखने को मिली। वित्त वर्ष 2022-23 में इस पोर्टल पर 34,81,944 जॉब्स लिस्ट हुई थीं। गौरतलब है कि, एनसीएस को सरकार ने देश में उपलब्ध हर तरह की जॉब्स का डेटाबेस बनाने के लिए तैयार किया है। प्राइवेट सेक्टर के प्लेयर्स भी इस पोर्टल पर अपनी जॉब वेकेंसी लिस्ट कर सकते हैं।
आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि एनसीएस के माध्यम से निम्न वेतन वाले रोजगार के ऑफर अधिक आए। साथ ही, एनसीएस के डेटा के मुताबिक 2023-24 में सबसे ज्यादा 46,68,845 वेकेंसी फाइनेंस एंड इंश्योरेंस सेक्टर में आईं। इसके बाद ऑपरेशंस और सपोर्ट सेक्टर में 14,46,404 और सिविल एंड कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 11,75,900 जॉब वेकेंसी रहीं।