राष्ट्रीय

Jolly Grant Airport: अब एक घंटे में देहरादून से पहुंचेंगे कुल्लू,जानिए विमान सेवा का किराया और टाइम टेबल

उत्तराखंड के देहरादून से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जाना अब आसान हो जाएगा। मात्र चार हजार रुपए में 1 घंटे के अंदर विमान आपको उत्तराखंड से हिमाचल पहुंचा देगा। मंगलवार एलायंस एयर ने यह सेवा शुरू कर दी है।

less than 1 minute read

उत्तराखंड के देहरादून हवाईअडडे से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के लिए सीधी हवाई यात्रा मंगलवार से शुरू हो गई। यह विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को देहरादून से कुल्लू के बीच यात्रियों को उपलब्ध रहेगी। इससे देहरादून से कुल्लू के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को लाभ मिलेगा। एलायंस एयर ने अपने 72 सीटर विमान से सेवा शुरू की है। देहरादून से कुल्लू का एक व्यक्ति का किराया 3999 रुपए निर्धारित किया गया है।

देहरादून एयरपोर्ट से मंगलवार को देहरादून-कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) के बीच पहली उड़ान में कुल 59 यात्रियों ने यात्रा की। एलायंस एयर की विमान संख्या 9I-801 कुल्लू से 13 यात्रियों को लेकर सुबह 8:25 बजे रवाना हुई। देहरादून एयरपोर्ट पर विमान सुबह 9:35 बजे लैंड किया। करीब आधे घंटे देहरादून एयरपोर्ट पर रुकने के बाद एलायंस एयर की फ्लाइट संख्या 9I-802 देहरादून से 46 यात्रियों को लेकर सुबह 10 बजे कुल्लू के लिए रवाना हुई। यह फ्लाइट 11:20 बजे कुल्लू पहुंची।

यात्री बढ़ने पर हर दिन होगी उड़ान
देहरादून हवाई अडडे के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया है कि इस विमान संचालन के साथ एलायंस एयर की दिल्ली, अयोध्या, अमृतसर, पंतनगर और कुल्लू की कुल पांच उड़ानें हो गई हैं। यह सभी अपने शेड्यूल के हिसाब से उड़ानें भर रही हैं। देहरादून-कुल्लू के बीच पहली बार सीधी फ्लाइट शुरू होने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। अभी तीन संचालन किया जा रहा है लेकिन यात्रियों की संख्या बढ़ने पर सप्ताह में सभी दिन संचालित होगी।

Also Read
View All

अगली खबर