राष्ट्रीय

Vinesh Phogat की जीत पर Kangana Ranaut का तंज भरा पोस्ट कहा- ‘मोदी विरोध के बावजूद उन्हें…’

kangana ranaut on vinesh Phogat Win: सोशल मीडिया पर इस वक्त भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट छाईं हुई हैं। BJP सांसद कंगना रनौत ने रेसलर की जीत पर अपना रिएक्शन दिया है।

2 min read
Kangana Ranaut on Vinesh Phogat in Paris Olympics 2024 win

Vinesh Phogat in Paris Olympics 2024: कुछ महीने पहले तक सड़कों पर संघर्ष कर रही विनेश फोगाट कुश्ती के मैट पर ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान ( First Indian Women Wrestler) बन गईं। विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिलाओं की 50 किग्राम कैटेगरी के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। सोशल मीडिया पर इस वक्त उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं। नेता-अभिनेता हर कोई विनेश को बघाई दे रहा है। इसी बीच BJP सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने रेसलर की जीत पर अपना रिएक्शन दिया है।

सिस्टम के खिलाफ दिल्ली में प्रर्दशन करती विनेश फोगाट (फाइल फोटो)

'भारत को पहला गोल्ड मिलने की दुआ कर रही हूं'

एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP सांसद कंगना रनौत ने रेसलर विनेश फोगाट की इस बड़ी जीत पर अपना रिएक्शन दिया है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'भारत को उसका पहला गोल्ड मिलने की दुआ कर रही हूं। विनेश फोगाट ने एक वक्त पर आदोंलन में हिस्सा लिया था, इसमें विनेश ने कहा था 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी'। इसके बावजूद उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। साथ ही उन्हें बेस्ट ट्रेनिंग, कोच और सहूलियतें मिलीं, यही लोकतंत्र और एक बढ़िया लीडर की खूबसूरती है।'

Kananga Ranaut Instagram Story Screen Shot (Source Social Media)
Also Read
View All

अगली खबर