script‘चैंपियन मैदान से देते हैं जवाब, आपने सत्ता को पटखनी दी’, Vinesh Phogat की जीत पर Rahul Gandhi ने ऐसे दी रेसलर को बधाई | Vinesh Phogat in Paris Olympics 2024 Rahul Gandhi Akhilesh yadav Pm Modi BJP congress final Match women wrestling result | Patrika News
राष्ट्रीय

‘चैंपियन मैदान से देते हैं जवाब, आपने सत्ता को पटखनी दी’, Vinesh Phogat की जीत पर Rahul Gandhi ने ऐसे दी रेसलर को बधाई

Vinesh Phogat in Paris Olympics 2024: कुछ महीने पहले तक सड़कों पर संघर्ष कर रही विनेश फोगाट कुश्ती के मैट पर ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान (Indian Wrestling) बन गईं।

नई दिल्लीAug 07, 2024 / 08:29 am

Akash Sharma

Rahul Gandhi And Akhilesh Yadav on Vinesh Phoga win

Rahul Gandhi And Akhilesh Yadav on Vinesh Phoga win

Rahul Gandhi On Vinesh Phogat Win: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के फाइनल में जगह बनाने वाली विनेश फोगाट को जमकर बधाइयां दी जा रही हैं। विनेश ने 50 किलोग्राम भार वर्ग का सेमीफाइनल 5-0 से जीत लिया। बता दें कि विनेश ने फाइनल में जगह बनाकर मेडल पक्का कर लिया है। उन्हें बधाइयां देने के क्रम में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला भी किया।
Vinesh Phogat Delhi protest photo
सिस्टम के खिलाफ दिल्ली में प्रर्दशन करती विनेश फोगाट (फाइल फोटो)

‘चैम्पियंस अपना जवाब मैदान से देते हैं’ राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विनेश फोगाट को बधाई देते हुए X पर लिखा, ‘एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है। जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है। आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे। चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं। बहुत शुभकामनाएं विनेश। पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है।’

‘खेल की नहीं, एक बहुत बड़ी मानसिक जीत है’- अखिलेश यादव

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी विनेश फोगाट के फाइनल में जगह बनाने पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘महान खिलाड़ी विनेश फोगाट की जीत सिर्फ़ उनके खेल की जीत नहीं है, एक बहुत बड़ी मानसिक जीत भी है। उनके फ़ाइनल में पहुँचने पर उनको और देश के सच्चे खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई। फ़ाइनल में जीत के लिए अनंत शुभकामनाएँ।’

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #GoForGold

पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में जगह बनाने वाली विनेश फोगाट को जमकर बधाइयां दी जा रही हैं। इसी के चलते X पर GO For Gold हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।

Hindi News/ National News / ‘चैंपियन मैदान से देते हैं जवाब, आपने सत्ता को पटखनी दी’, Vinesh Phogat की जीत पर Rahul Gandhi ने ऐसे दी रेसलर को बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो