राष्ट्रीय

CM ने ASP को थप्पड़ मारने के लिए मंच पर उठाया हाथ, क्यों अचानक भड़क उठे सिद्धारमैया

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का एएसपी को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर जेडीएस ने निशाना साधा है।

2 min read
Apr 28, 2025

CM Siddaramaiah: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेलगावी में एक रैली के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) पर हाथ उठाने की कोशिश की। यह घटना तब हुई जब सिद्धारमैया भाषण देने के लिए मंच पर थे और कुछ बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। सोशल मीडिया पर इस घटना वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने पर सीएम सिद्धारमैया पर जनता दल (सेक्युलर) ने निशाना साधा। जनता दल (सेक्युलर) ने सीएम सिद्धारमैया पर अहंकार और अनादर का आरोप लगाया।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया बेलगावी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने गए थे। एएसपी नारायण भरमनी को मंच की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। हालांकि मंच के पास कुछ बीजेपी की महिला कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रही थीं। इसके बाद सीएम ने हताशा में अधिकारी को बुलाया और अपना हाथ उठाया, साथ ही सीएम ने ASP को सार्वजनिक रूप से फटकार भी लगाई। 

JDS ने साधा निशाना

सीएम सिद्धारमैया की इस घटना की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद जनता दल (सेक्युलर) ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर निशाना साधा। जेडीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सिद्धारमैया पर अहंकार और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। जेडीएस ने लिखा कि एक सरकारी अधिकारी पर हाथ उठाना और उसे अपमानजनक लहजे में संबोधित करना अक्षम्य अपराध है।

एक्स पर किया पोस्ट

जेडीएस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि एक मुख्यमंत्री का कार्यकाल पांच साल का होता है, जबकि एक सरकारी अधिकारी दशकों तक जनता की सेवा करता है। पार्टी ने इस बात पर जोर दिया कि सत्ता कभी किसी के लिए स्थायी नहीं होती।

युद्ध आवश्यक नहीं-सिद्धारमैया

बता दें कि सीएम सिद्धारमैया ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि युद्ध आवश्यक नहीं है। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि सैन्य कार्रवाई की तुलना में कूटनीतिक और सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

Published on:
28 Apr 2025 06:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर