Kathua Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर इलाके में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया। मारे गए आतंकी की पहचान उसमान के तौर पर हुई है, जो इलाके में छिपा हुआ था।
Jaish Terrorist Kathua: कठुआ जिले के बिलावर में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सेना ने पुख्ता सूचना के आधार पर एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया था, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी मारा गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकी उसमान इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने मिलकर एक साझा ऑपरेशन शुरू किया। पहले पूरे इलाके की घेराबंदी की गई और फिर सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी से मुठभेड़ के बाद उसे मार दिया गया।
ऑपरेशन के बाद इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकी वहां छुपा न हो।
(यह खबर अपडेट की जा रही है।)