राष्ट्रीय

केजरीवाल का बीजेपी से सवाल, जाट समुदाय को केंद्र की OBC सूची में कब दी जाएगी जगह ?

Delhi Election 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। केजरीवाल ने बीजेपी से सवाल पूछा है कि दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल कब करोगे।

2 min read
Jan 13, 2025

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जाट समाज को लेकर राजनीति तेज हो गई है। इसी बीच दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी से एक सवाल पूछा है। उन्होंने बीजेपी से पूछा कि दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में कब शामिल करोगे? केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) समय-समय पर दिल्ली आएंगे और भाषण देंगे। उन्होंने 2015 में जो आश्वासन दिया था और गृहमंत्री ने भी कई बार आश्वासन दिया था वो दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में कब डालेंगे ये बता दे। साथ ही उन्होंने पटपड़गंज से आप पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा (Awadh Ojha) का दिल्ली में वोट ट्रांसफर नहीं करने का भी आरोप लगाया।

अवध ओझा का वोट ट्रांसफर नहीं करने का लगाया आरोप

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पटपड़गंज से अवध ओझा हमारे प्रत्याशी है। उनका वोट ग्रेटर नोएडा में बना हुआ था उन्होंने दिल्ली में वोट बनवाने के लिए 26 दिसंबर को फॉर्म भर दिया था। उन्हें वहां से कोई जवाब नहीं आया। केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा ने वोट ट्रांसफर करने के लिए 7 जनवरी को फॉर्म-8 भर दिया। फॉर्म- 8 भरने की कानून के मुताबिक 7 जनवरी आखिरी तारीख थी। 

दिल्ली CEO पर लगाया आरोप

केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली सीईओ ने एक आदेश जारी किया कि 7 जनवरी आखिरी तारीख है। लेकिन रहस्मय तरीके से एक दिन बाद एक और आदेश जारी किया कि 6 जनवरी आखिरी तारीख है। ये दूसरा आदेश जारी क्यों निकाला गया? ये दूसरा आदेश जारी क्यों किया गया? ये क़ानून के ख़िलाफ़ है। 24 घंटे में ऑर्डर पलट दिए जाते है। क्या ये अवध ओझा को अयोग्य घोषित करने के लिए ये जानबूझकर ऑर्डर निकाला गया?

बीजेपी पर लगाया फर्जीवाड़ा का आरोप

केजरीवाल ने कहा कि सांसदों के घरों से 30-40 वोटर आईडी 10-15 दिन पहले बनने चालू हो जाएंगे और डीएम लोकल पत्रकारों को उसका स्पष्टीकरण देगा तो चुनाव की प्रक्रिया में विश्वनियता कहां बच गई। फिर चुनाव क्यों करा रहे हो? डिक्लेयर कर दो कि बीजेपी जीत गई कि अब इस देश के अंदर तानाशाही होगी। यह हम किसी भी हालत में नहीं होने देंगे। तुम हरियाणा और महाराष्ट्र में जैसे मर्जी जीते होंगे दिल्ली की जनता फर्जीवाड़ा स्वीकार नहीं करेगी।

चुनाव आयोग से मिलने पहुंचे केजरीवाल 

दिल्ली की सीएम आतिशी, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और सांसद संजय सिंह चुनाव आयोग से मिलने पहुंचे हैं। इससे पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा था, देखें वीडियो...

‘AAP झूठ बोलने की फैक्ट्री है’

 झुग्गी बस्ती मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा AAP झूठ बोलने की फैक्ट्री है ये ऊपर से नीचे सभी झूठे हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने जब से दायित्व संभाला तब से 4 करोड़ देशवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है और तीसरी बार जब सत्ता में आए हैं तब 3 करोड़ और नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। यानि कुल 7 करोड़, इनसे पूछिए कि इन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना दिल्ली में क्यों लागू नहीं की? आयुष्मान भारत क्यों नहीं लागू की? जो  झुग्गी बस्ती में रहते हैं हमने उनके लिए कालकाजी में फ्लैट बनवाया। हमने 3 हजार फ्लैट कालकाजी में बनवाए। आप इन्हें कम से कम प्रधानमंत्री आवास तो दिलवा दीजिए। ये लोग ये योजना दिल्ली में लागू ही नहीं करते। 

Also Read
View All

अगली खबर