Mahadev Satta App: महादेव सट्टा ऐप के सरगना Saurabh Chandrakar को दुबई से गिरफ्तार करने की खबर सामने आई है। अब चंद्राकर को भारत लाया जाएगा।
Saurabh Chandrakar: महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Satta App)के सरगना सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) को दुबई (Dubai) से गिरफ्तार करने की खबर सामने आई है। ED के अनुरोध पर इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के तहत यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि सौरभ चंद्राकर को जल्द ही भारत लाया जाएगा। सौरभ चंद्राकर पर 6 हजार करोड़ से ज्यादा के घोटाले का आरोप है। इस मामले की औपचारिक तौर पर इंटरपोल द्वारा जानकारी को सीबीआई (CBI)और ईडी के साथ साझा किया गया है।
सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई का रहने वाला है और उसके पिता नगर निगम में पंप ऑपरेटर के पद पर थे। सौरभ की एक जूस की दुकान थी। रोड साइड पर दुकान होने के कारण इनकम ज्यादा थी नहीं और वह ज्यादा पैसे कमाना चाहता था। साल 2019 में वो दुबई गया और उसके दोस्त रवि उत्पल को भी बुला लिया। इसके बाद उसने महादेव एप लांच किया और धीरे-धीरे ऑनलाइन सट्टा बाजार का बड़ा नाम बन गया। इस मामले में ED को पता चला कि महादेव एप विभिन्न लाइव गेम में अवैध सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। इतना ही नहीं यह भारत में होने वाले विभिन्न चुनावों पर दांव लगाने की भी सुविधा देता है।
बता दें कि अवैध सट्टे के नेटवर्क के जरिए इस ऐप का जाल बहुत तेजी से फैला। छत्तीसगढ़ में इस ऐप का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने लगा। इस ऐप से धोखाधड़ी के लिए एक पूरा खाका बनाया गया था।