Verdict On Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में आज फैसला आ सकता है।
कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर हॉस्पिटल (RG Kar Hospital) में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर मामले (Rape-Murder Case) ने देशभर को झकझोर दिया था। 8 अगस्त, 2024 को आरजी कर हॉस्पिटल में एक ट्रेनी डॉक्टर का रेप किया गया था और उसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। 9 अगस्त की सुबह हॉस्पिटल में ही उसका शव मिला। शव के पोस्टमार्टम से ही रेप की बात का पता चला। इस मामले में आरोपी संजय रॉय (Sanjay Roy), जो पेशे से एक सिविक वॉलंटियर है, को 10 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी के खिलाफ 7 अक्टूबर, 2024 को चार्जशीट फाइल की गई थी। इस मामले में आरोपी से पूछताछ के साथ ही उसका पॉलीग्राफ टेस्ट भी किया जा चुका है। आज इस मामले में फैसला आ सकता है।
सियालदह कोर्ट आज इस मामले में अपराधी की सज़ा के मामले में फैसला सुना सकता है। कोर्ट में सोमवार से इस मामले में सुनवाई चल रही है और इस मामले में आज फैसला सुनाए जाने की संभावना बनी हुई है।
कोलकाता रेप-मर्डर केस (Kolkata Rape-Murder Case) मामले में सीबीआई (CBI) ने आरोपी संजय के लिए सज़ा-ए-मौत की मांग की है। पीड़िता के माता-पिता भी चाहते है कि आरोपी को मौत की सज़ा मिले, जिससे उनकी बेटी को न्याय मिल सके।
इस मामले में आरजी कर हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने कहा, "यह गलत है क्योंकि सभी जानते हैं कि संजय रॉय (मुख्य आरोपी) इस मामले में अकेला अपराधी नहीं था। यहाँ तक कि पीड़िता के माता-पिता ने भी कहा है कि जांच आधी-अधूरी है क्योंकि अपराध में शामिल अन्य लोग खुलेआम घूम रहे हैं। एक व्यक्ति इतना बड़ा अपराध नहीं कर सकता… हम इससे खुश नहीं हैं।"