राष्ट्रीय

LPG Price Hike: होली से पहले लगा बड़ा झटका, एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम, जानें नई कीमत

LPG Price Hike: कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 6 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों कोई बदलाव नहीं किया गया है।

2 min read
Mar 01, 2025
LPG सिलेंडर के दाम में इजाफा

LPG Price Hike: होली से पहले बड़ा झटका लगा है। दरअसल, तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को भारत के शहरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की। तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर कोलकाता तक कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में 6 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

दिल्ली में 1803 रुपये हुई कीमत

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1803 रुपये हो गई, पहले यह कीमत 1797 रुपये थी। हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अगस्त 2024 से नहीं बढ़ी हैं। वहीं कोलकाता में इसी सिलेंडर की कीमत 1913 रुपये होगी जो कि फरवरी में 1907 रुपये थी। 

2023 में बढ़े थे सबसे अधिक दाम

इंडियन ऑयल के पॉर्टल पर दिए आंकड़ों के अनुसार कमर्शियल सिलेंडर की कीमत सबसे अधिक 2023 में बढ़ी थी। उस समय 352 रुपये का इजाफा किया था। हालांकि पिछले महीने बजट वाले दिन 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की कमी आई थी।

19 किलो वाले कर्मिशल सिलेंडर के बढ़े दाम

इंडियन ऑयल के आंकड़ों के मुताबिक 19 किलो वाले कर्मिशल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 6 रुपये की बढ़ोती हुई है। शहर वार नवीनत दरें इस प्रकार है-

शहरकीमत
दिल्ली1803 रुपये
कोलकाता1913 रुपये
मुंबई 1755.50 रुपये
चेन्नई1965.50 रुपये

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत स्थिर

बता दें कि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 6 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों कोई बदलाव नहीं किया गया है। 1 मार्च 2025 तक विभिन्न शहरों में 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत इस प्रकार है-

शहर कीमत
दिल्ली 803 रुपये
कोलकाता829 रुपये
मुंबई802.50 रुपये
चेन्नई 818.50 रुपये
लखनऊ840.50 रुपये

फरवरी में कमर्शियल सिलेंडर में 7 रुपये की हुई थी कमी

1 फरवरी 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी के दाम में 7 रुपये की कटौती की थी। उस समय भी घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

Updated on:
01 Mar 2025 10:08 am
Published on:
01 Mar 2025 10:03 am
Also Read
View All

अगली खबर