राष्ट्रीय

EXCLUSIVE: ‘स्वच्छ महाकुंभ 2025’..1.5 लाख अस्थाई शौचालयों की होगी व्यवस्था

10 हजार से अधिक कर्मचारी संभालेंगे साफ-सफाई और स्वच्छता की जिम्मेदारी क्यू आर कोड के माध्यम से होगी स्वच्छता की मॉनीटरिंग

less than 1 minute read

अनुराग मिश्रा! नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां मिशन मोड पर की जा रही है। 12 साल में एक बार होने वाले सनातन धर्म के इस सबसे बड़े आयोजन को दिव्य और भव्य बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं रखी जा रही है। महाकुंभ के दौरान विशेष अवसरों पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण पुण्य की डुबकी लगाने प्रयागराज में संगम तट पर उमड़ेंगे।

300 से अधिक सक्शन गाड़ियां होंगी


महाकुंभ के दौरान 10 हजार से अधिक कर्मचारी स्वच्छता की जिम्मेदारी उठाएंगे। स्वच्छ कुंभ के लिए पूरे मेला क्षेत्र में लगभग डेढ़ लाख अस्थाई सामुदायिक एवं शिविर शौचालयों टॉयलेट को स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए 300 से अधिक सक्शन गाड़ियां और जेट स्प्रे सफाई प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा। शौचालयों की सफाई के लिए क्यूआर कोड के जरिए सेवा स्तर की निगरानी की जाएगी।

25 हजार से अधिक लाइनर बैग युक्त डस्टबिन


कुंभ नगरी को स्वच्छ रखने के लिए 120 टिपर-हॉपर और 40 कॉम्पेक्टर ट्रक को लगाया जाएगा। इन वाहनों की जीपीएस से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा 25 हजार से अधिक लाइनर बैग युक्त डस्टबिन भी कुंभ मेला क्षेत्र में रखी जाएंगी। इन्हें प्रतिदिन तीन बार बदला जाएगा।

850 समूहों में काम करेंगे सफाई कर्मचारी


बात सफाई कर्मचारियों की करें तो कुंभ के दौरान 10 हजार 200 कर्मियों की तैनाती होगी। ये 850 समूहों में काम करेंगे। योगी सरकार सभी सफाई कर्मचारियों के लिए स्वच्छता कॉलोनी का भी निर्माण कराएगी। सफाई कर्मचारियों की दैनिक मजदूरी का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खाते में किया जाएगा।

Published on:
28 Jul 2024 06:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर