राष्ट्रीय

पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, पाक बॉर्डर के पास मिला हथियारों का जखीरा

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि आईएसआई समर्थित सीमा पार आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। अमृतसर ने एक संयुक्त अभियान में एसबीएस नगर के पास एक खुफिया-नेतृत्व वाले ऑपरेशन में आतंकवादी हार्डवेयर का एक जखीरा बरामद किया।

2 min read

जम्मू कश्मीर के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट हो गई है। पाकिस्तान से सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारत के एक्शन से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाक बीते दिनों से बॉर्डर पर अपना नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है। इसी बीच जवानों ने पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश को नाम कर दिया है। पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) अमृतसर ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर एक खुफिया-आधारित संयुक्त अभियान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है।

आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

एसएसओसी ने इस ऑपरेशन में टिब्बा नंगल-कुलार रोड, एसबीएस नगर के पास वन क्षेत्र से आतंकवादी हार्डवेयर का जखीरा जब्त किया है। यह कार्रवाई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और उसके सहयोगी आतंकी संगठनों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद

जवानों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए है। जब्त किए हथियारों में 2 रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी), 2 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), 5 पी-86 हैंड ग्रेनेड और 1 वायरलेस संचार सेट शामिल हैं। संभावना जताई जा रही है कि यह जखीरा आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया जाना था। समय रहते सुरक्षाबलों ने आतंकियों के प्लान को फेल कर दिया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आईएसआई और सहयोगी आतंकी संगठन पंजाब में स्लीपर सेल को पुनर्जीवित करने के लिए समन्वित रूप से काम कर रहे थे। राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती देने के लिए योजना बनाई जा रही थी।

पंजाब पुलिस ने जारी किया बयान

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आईएसआई समर्थित सीमा पार आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता में, एसएसओसी अमृतसर ने केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान में टिब्बा नंगल-कुलार रोड, एसबीएस नगर के पास वन क्षेत्र में एक खुफिया-नेतृत्व वाले ऑपरेशन में आतंकवादी हार्डवेयर का एक जखीरा बरामद किया।

अमृतसर : हथियारों के साथ 3 संदिग्ध गिरफ्तार

आपको बता दें कि एक दिन पहले सोमवार को पंजाब पुलिस ने आतंकी और आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान विजय मसीह, अग्रेज सिंह और इकबाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार यह सभी आरोपी तरनतारन के रहने वाले है। पुलिस ने इनके कब्जे से 3 ग्लॉक पिस्तौल, 3 बेरेटा 30 बोर पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस (9 मिमी), 20 जिंदा कारतूस (30 बोर), 4 मोबाइल फोन और एक एक्टिवा स्कूटर बरामद किया है। इनके तार ब्रिटेन स्थित गैंगस्टर धर्मप्रीत सिंह उर्फ धर्म संधू और तरनतारन के जस्सा पट्टी से जुड़े हैं।

Updated on:
06 May 2025 11:21 am
Published on:
06 May 2025 11:19 am
Also Read
View All

अगली खबर