Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी के भाई ने कहा हमने सोनम रघुवंशी से अपने संबंध तोड़ लिए हैं। मैं राजा के परिवार से माफ़ी मांगता हूं।
Meghalaya Couple Case: राजा रघुवंशी हत्या मामले में मेघालय पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक सोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या करवाने की बात कबूल की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस पूछताछ के दौरान सोनम ने यह बात कबूल की है। दरअसल, कुछ देर बाद ही शिलांग पुलिस सोनम रघुवंशी और चारों आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश करेगी। पुलिस इन सभी लोगों की रिमांड की मांग भी कोर्ट से करेगी। हालांकि इससे पहले सभी का मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा।
वहीं राजा रघुवंशी के घर पर सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा कि अभी तक मिले सबूतों के अनुसार मुझे 100 प्रतिशत यकीन है कि यह हत्या उसी ने की है। इस मामले में सभी आरोपी राज कुशवाह से जुड़े हुए हैं। हमने सोनम रघुवंशी से अपने संबंध तोड़ लिए हैं। मैं राजा के परिवार से माफ़ी मांगता हूं।
वहीं गोविंद ने कहा कि राज कुशवाह हमेशा सोनम को 'दीदी' कहकर बुलाता था। पिछले 3 सालों से सोनम राज कुशवाह को राखी बांधती आ रही है। साथ ही कहा कि अगर सोनम दोषी है तो उसे फांसी दी जानी चाहिए।
राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने गोविंद से मिलने के बाद कहा कि मैंने गोविंद से पूछा कि क्या वह सोनम से मिला था। उसने कहा कि वह उससे तीन मिनट के लिए मिला था। मैंने उससे पूछा कि उसे मारा क्यों नहीं? उसने कहा कि उसे मौका नहीं मिला क्योंकि वहां मीडिया और पुलिस थी। गोविंद ने कहा कि सोनम को फांसी पर लटका देना चाहिए। उसे राजा के लिए दुख है, सोनम के लिए नहीं। गोविंद की कोई गलती नहीं है।
पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा फिलहाल जांच चल रही है, हमें बहुत सी बातों की पुष्टि करनी है। उसके खिलाफ हत्या में शामिल होने के सबूत हैं। लेकिन, पूछताछ के बाद चीजें स्पष्ट होंगी।
बता दें कि इस मामले के सभी आरोपियों को कोर्ट में बुधवार की दोपहर पेश किया जाएगा। इस दौरान पुलिस कोर्ट से आरोपियों की 10 दिन की रिमांड की मांग करेगी। पुलिस आरोपियों को वारदात वाली जगह लेकर जाएगी।