राष्ट्रीय

मौसम फिर दिखाएगा तेवर: 12-14 दिसंबर को जमकर बरसेंगे बादल, इन राज्यों में होगी ज़बरदस्त बारिश

Heavy Rain Alert: अब देश में मौसम फिर तेवर दिखाएगा। ऐसे में मौसम विभाग ने 12-14 दिसंबर को देश के कई राज्यों में ज़बरदस्त बारिश का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Dec 11, 2025
Heavy rain alert issued by IMD

मानसून (Monsoon) का सीज़न इस साल कमाल का रहा और देशभर में काफी अच्छी बारिश हुई। इस साल पिछले सालों की तुलना में ज़्यादा बारिश देखने को मिली। मानसून के दौरान कई राज्यों में तो जमकर बादल बरसे। मानसून के दौरान मौसम भी अच्छा रहा जिससे लोगों को गर्मी से आराम मिला। मानसून के बाद भी कई राज्यों में अभी भी बारिश पर ब्रेक नहीं लगा है। अब देश में मौसम फिर तेवर दिखाएगा। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने देश के कई राज्यों में 12-14 दिसंबर को ज़बरदस्त बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है।

केरल में कैसा रहेगा मौसम का तेवर?

मानसून के दस्तक देने के साथ ही केरल में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया था जो अभी भी जारी है। अब केरल में मौसम फिर तेवर दिखाएगा। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 12-14 दिसंबर को केरल में ज़बरदस्त बारिश होगी। इस दौरान कई जगह आंधी चलने का भी अलर्ट है।

तमिलनाडु में मौसम का कैसा रहेगा मिज़ाज?

मानसून के सीज़न में तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश देखने को मिली और इसके जाने के बाद भी बारिश रुकी नहीं है। अभी भी राज्य के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। अब तमिलनाडु में मौसम फिर तेवर दिखाएगा। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि तमिलनाडु में 12-14 दिसंबर को जमकर बादल बरसेंगे। इस दौरान बिजली गरजने और तेज़ हवा चलने का भी अलर्ट है।

इन राज्यों में होगी ज़बरदस्त बारिश

अब देश में मौसम फिर तेवर दिखाएगा। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 12-14 दिसंबर को कर्नाटक के कुछ जिलों, अंडमान-निकोबार, माहे, पुडुचेरी और कराईकल में रुक-रुक कर ज़बरदस्त बारिश होगी। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि नए सिस्टम के एक्टिव होने से 13 दिसंबर से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी तेज़ बारिश और बर्फबारी शुरू हो जाएगी।

राजस्थान-दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

राजस्थान और दिल्ली में ठंड बढ़नी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 12-14 दिसंबर को राजस्थान और दिल्ली में शीतलहर चलेगी, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ेगी। राजस्थान के कुछ जिलों में और दिल्ली के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। हालांकि राजस्थान और दिल्ली में इस दौरान दिन के समय धूप छाई रहेगी।

Also Read
View All

अगली खबर