राष्ट्रीय

मौसम का नया सिस्टम एक्टिव: 28, 29 और 30 नवंबर को होगी भारी बारिश, इन राज्यों के लिए अलर्ट

Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में अभी भी जमकर बादल बरस रहे हैं। अब मौसम का नया सिस्टम एक्टिव हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 28, 29 और 30 नवंबर को कई राज्यों में भारी बारिश होगी।

2 min read
Nov 27, 2025
Heavy rain alert issued by IMD

मानसून (Monsoon) का इस बार का सीज़न बेहद ही शानदार रहा। देशभर में भारी बारिश हुई। कई राज्यों में तो जमकर बादल बरसे मानसून के सीज़न में शानदार बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मानसून के जाने के बाद लग रहा था कि बारिश रुक जाएगी, लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे कई राज्यों में अभी भी इसका असर बना हुआ है। इसी बीच अब अपडेट सामने आया है कि मौसम का नया सिस्टम एक्टिव हो गया है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने देश के कई राज्यों में 28, 29 और 30 नवंबर को भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है।

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?

राजस्थान में मानसून के दौरान शानदार बारिश हुई और इसके जाने के कुछ समय बाद तक भी बारिश देखने को मिली। हालांकि अब राज्य में ठंड ने दस्तक दे दी है। इसी बीच अपडेट आया है कि राजस्थान में मौसम का नया सिस्टम एक्टिव हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि राज्य के कई जिलों में 27 और 28 नवंबर को रिमझिम बारिश होगी। इस दौरान बिजली गरजने का भी अलर्ट है।

केरल में कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज?

देश में हर साल की तरह इस साल भी मानसून ने सबसे पहले केरल में ही दस्तक दी थी। अभी भी केरल में बारिश का सिलसिला बरकरार है। अब केरल में मौसम का नया सिस्टम एक्टिव हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि केरल के कई जिलों में 28, 29 और 30 नवंबर को भारी बारिश होगी। इस दौरान बिजली गरजने और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अलर्ट है।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मानसून के दौरान देशभर में जमकर बादल बरसे। अब इसके जाने के बाद भी इसका असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। अब मौसम का नया सिस्टम एक्टिव हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 28, 29 और 30 नवंबर को तमिलनाडु के कई जिलों में, आंध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्रों में, कर्नाटक के कुछ जिलों में और तेलंगाना के कुछ जिलों में भारी बारिश होगी। इस दौरान बिजली गरजने और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है।

इन जगहों पर जमकर बरसेंगे बादल

देश में कुछ अन्य जगह भी मौसम का नया सिस्टम एक्टिव हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 28, 29 और 30 नवंबर को माहे, यनम, रायलसीमा और अंडमान-निकोबार में जमकर बादल बरसेंगे। इस दौरान तेज़ हवा, आंधी और बिजली गरजने का भी अलर्ट है।

Also Read
View All

अगली खबर